Women's T20 WC, Ind vs Ban: घातक फॉर्म में चल रही यह खिलाड़ी हुई मैच से बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को करना पड़ा एक बदलाव

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारतीय महिला टीम को एक बदलाव के साथ उतरना पड़ा।

By सुमित राय | Published: February 24, 2020 4:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश महिला टीम ने महिला वर्ल्ड कप के मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया।सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वायरल के कारण यह मैच नहीं खेल रही हैं।

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सलमा खातुन ने पर्थ के डब्ल्यू. ए. सी. ए स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले में भारतीय महिला टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।

इस मैच में भारतीय टीम को एक बदलाव के साथ उतरना पड़ा, क्योंकि शानदार फॉर्म में चल रहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना वायरल के कारण यह मैच नहीं खेल रही हैं। स्मृति की जगह टीम में रिचा घोष को शामिल किया गया है।

स्मृति मंधाना ने अपनी बल्लेबाजी से कई मौको पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है। स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में सिर्फ 10 रन ही बना पाई थीं, लेकिन उन्होंने हाल ही में खत्म हुए टी20 त्रिकोणीय सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की थी। मंधाना ने ट्राई सीरीज के 5 मुकाबलों में 201 रन बनाई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पाण्डेय, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

बांग्लादेश : सलमा खातुन (कप्तान), मुर्शीदा खातुन, शमीमा सुल्ताना, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), फरगना हक, रूमाना अहमद, फहीमा खातुन, जहानारा आलम, पन्ना घोष और नाहिदा अख्तर।

टॅग्स :आईसीसी महिला टी20 विश्व कपस्मृति मंधानाभारत vs बांग्लादेशहरमनप्रीत कौर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या