Highlightsसेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होने से भारत पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मेंभारत और इंग्लैंड दोनों कप्तानों ने मैच के लिए रिजर्व डे न होने पर जताई निराशा
आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार जगह बनाने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया पहले दिन से ही इस बात के लिए तैयार थी कि अगर सेमीफाइनल में खेल संभव ही नहीं पाया तो क्या होगा।
गुरुवार को सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल रद्द होने से भारतीय टीम पहली बार वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। इस सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं था और नियमों के मुताबिक ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंची।
भारतीय टीम ग्रुप ए के चारों मैच जीतते हुए शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी, जबकि इंग्लैंड की टीम तीन मैच जीतते हुए ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची थी और अंत में मैच रद्द होने पर उसे ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने की वजह से बाहर होना पड़ा।
हरमनप्रीत कौर ने बताया, 'टीम इंडिया पहले दिन से ही थी सेमीफाइनल के लिए तैयार'
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी मैच बारिश की वजह से रद्द होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि अगर सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे होना कहीं ज्यादा अच्छा होता। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पहले दिन से जानती थी कि उन्हें सभी मैच जीतने होंगे क्योंकि सेमीफाइनल में खेल न होने की स्थिति में हमें नुकसान होगा।
हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'मैच का मौसम की वजह से नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन नियम ऐसे ही काम करते हैं। भविष्य में रिजर्व डे होना अच्छा होगा। हम पहले दिन से जानते थे कि हमें सभी मैच जीतने होंगे क्योंकि अगर सेमीफाइनल में खेल नहीं हो पाया तो हमारे लिए मुश्किल होगी।'
भारतीय कप्तान ने फाइनल में पहुंचने का श्रेय पूरी टीम को दिया और कहा, 'इसका श्रेय टीम को, हम सभी मैच जीतना चाहते थे और हमने किया। हर कोई बढ़िया टच में दिख रहा है। शेफाली और स्मृति अच्छी शुरुआत दे रही हैं।'
मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने इस तरह से टूर्नामेंट से बाहर होने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार इंग्लैंड को भारी पड़ी। उन्होंने कहा कि इस मैच के लिए एक रिजर्व डे शायद ज्यादा बढ़िया होता।