Highlightsआईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें टी20 इंटरनेशनल में 19 बार आमने-सामने आई हैं।
भारत की महिला क्रिकेट टीम पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को भारतीय टीम के समय अनुसार दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले सेमीफाइल के रद्द होने के बाद फाइनल में पहुंची है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया : टी20 इंटरनेशनल का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें टी20 इंटरनेशनल में 19 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 13 मैचों में मात दी है, जबकि भारतीय टीम सिर्फ 6 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया : 5 पिछले 5 मैचों का रिजल्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में भारतीय टीम हावी रही है और तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दो मैचों में उसे हार मिली है। वर्ल्ड कप से पहले हुई ट्राई सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन बार आमने-सामने आई थीं। दो लीग मैचों में दोनों टीमों को एक-एक जीत मिली थी, जबकि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया : इस वर्ल्ड कप में भिड़ंत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल महिला विश्व कप के पहले मैच में भिड़ंत हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 132 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवर में 115 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने मैच 17 रनों से अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हरलीन दयोल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पाण्डेय, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव।
ऑस्ट्रेलिया : मेग लानिंग (कप्तान) एरिन बर्न्स, निकोला कारे, एशले गार्डनर, रशेल हैंस, एलिसा हीली, जेस जोनासन, डेलिसा किमिंसे, सोफी एम, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अन्नाबेल सदरलैंड, तायला वी, जार्जिया वेयरहैम।