Women’s T20 World Cup: फाइनल में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 30 गेंदों में ठोकी फिफ्टी, हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

Alyssa Healy: भारत के खिलाफ वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने 39 गेंदों में ठोक डाले 75 रन, रच दिया नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 08, 2020 4:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देएलिसा हिली ने भारत के खिलाफ फाइनल में खेली 39 गेंदों में 75 रन की पारीहिली ने 78 रन बनाने वाली बेथ मूनी के साथ पहले विकेट के लिए जोड़े 115 रन

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने रविवार को भारत के खिलाफ आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 30 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया। हिली ने फाइनल में 39 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी खेली और बेथ मूनी (54 गेंदों पर 78) रन के साथ पहले विकेट के लिए 115 रन की तूफानी ओपनिंग साझेदारी की। 

इन दोनों की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 184/4 का स्कोर खड़ा करने के बाद भारत को 99 रन पर समेटते हुए 85 रन से जोरदार जीत हासिल करते हुए पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीत लिया। इस शानदार पारी के लिए हिली को प्लेयर ऑफ मैच और टूर्नामेंट में सर्वाधिक 259 रन बनाने वाली बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। 

एलिसा हिली ने तोड़ा हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड

फाइनल में 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए एलिसा हिली आईसीसी टूर्नामेंट के किसी भी फॉर्मेट के फाइनल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (पुरुष और महिला दोनों) बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। ये महिला और पुरुष दोनों ही क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के हार्दिक पंड्या के नाम था, जिन्होंने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 32 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली थी।

हिली ने 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेलकर 12वें ओवर में राधा यादव की गेंद पर आउट हुईं। लेकिन उनकी पारी पहले ही ऑस्ट्रेलिया को विशाल स्कोर की तरफ बढ़ा चुकी थी और यही कंगारू टीम की जीत की वजह भी बना।

टॅग्स :एलिसा हिलीआईसीसी महिला टी20 विश्व कपभारत Vs ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या