ICC Women's T20 World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगी उप कप्तान, कल है टक्कर

ICC Women's T20 World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के रविवार को होने वाले रोमांचक मुकाबले को नहीं छोड़ना चाहेंगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2023 18:50 IST2023-02-11T18:11:47+5:302023-02-11T18:50:33+5:30

ICC Women's T20 World Cup 2023 India vice-captain Smriti Mandhana hinted would not like miss against Pakistan posting picture social media | ICC Women's T20 World Cup 2023: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगी उप कप्तान, कल है टक्कर

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गई थी।

Highlights ‘‘आओ तैयार हो जाएं टी20 विश्व कप 2023 के लिए।’’ उंगली में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गई थी।

ICC Women's T20 World Cup 2023: भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट पोशाक में अपनी तस्वीर पोस्ट करके संकेत दिए कि वह पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के रविवार को होने वाले रोमांचक मुकाबले को नहीं छोड़ना चाहेंगी।

शीर्ष क्रम की इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर चार तस्वीरें पोस्ट करके उन्हें कैप्शन दिया, ‘‘आओ तैयार हो जाएं टी20 विश्व कप 2023 के लिए।’’ ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 26 वर्षीय सलामी बल्लेबाज मंधाना उंगली में चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगी। वह इस सप्ताह के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गई थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक सूत्र ने पुष्टि की थी कि मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान चोट लग गई थी। आईसीसी सूत्र ने कहा था, ‘‘हम यह नहीं कह सकते कि वह विश्व कप में नहीं खेल पाएगी लेकिन उसका पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है।’’ 

मंधाना के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना नहीं: कानिटकर

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पायेंगी। मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गयीं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पायी थीं।

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी। ’’ कानिटकर ने कहा, ‘‘आप मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चाहते हो। हम मुकाबले के लिये पूरी तरह से तैयार हैं, माहौल अच्छा है। ’’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गयी हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी। उन्होंने कहा, ‘‘हरमन खेलने के लिये फिट हैं। उन्होंने पिछले दो दिन में नेट पर बल्लेबाजी की, वह ठीक हैं। ’’

Open in app