INDW vs AUSW: पति ने भारत के खिलाफ 2015 WC सेमीफाइनल में गेंद से किया था कमाल, अब पत्नी ने फाइनल में ठोके 39 गेंदों में 75 रन

Alyssa Healy, Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 फाइनल में भारत के खिलाफ 39 गेंदों में ठोक डाले 75 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 8, 2020 01:51 PM2020-03-08T13:51:53+5:302020-03-08T16:54:01+5:30

ICC Womens T20 World Cup 2020, India Women vs Australia Women: Alyssa Healy scores 30 ball fifty in final, Mitchell Starc shone in 2015 WC semi final | INDW vs AUSW: पति ने भारत के खिलाफ 2015 WC सेमीफाइनल में गेंद से किया था कमाल, अब पत्नी ने फाइनल में ठोके 39 गेंदों में 75 रन

एलिसा हिली ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 39 गेंदों में ठोके 75 रन (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsएलिसा हिली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 30 गेंदों में ठोका अर्धशतकमिशेल स्टार्क ने 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ गेंदबाजी से किया था कमाल

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने आईसीसी वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत के खिलाफ महज 30 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। हिली ने पहले विकेट के लिए बेथ मूनी के साथ मिलकर 11.4 ओवरों में 115 रन की जोरदार साझेदारी की।

हिली ने केवल 30 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा और वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गईं। हिली और बेथ मूनी की 54 गेंदों में 78 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 99 रन पर समेटते हुए 85 रन से जोरदार जीत हासिल करते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार वर्ल्ड कप जीत लिया।

एलिसा हिली ने फाइनल में खेली 39 गेंदों में 75 रन की तूफानी पारी

एलिसा हिली 39 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेलकर राधा यादव की गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में वेदा कृष्णमूर्ति के हाथों कैच आउट हो गईं। हिली ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में शिखा पांडेय के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़े।

पति स्टार्क ने भी 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत को किया था परेशान

एलिसा हिली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की प्रमुख सदस्य होने के साथ-साथ स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी भी हैं। हिली का फाइनल मैच देखने के लिए मिशेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटे आए। 

संयोग से मिशेल स्टार्क ने 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 8.5 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया की 95 रन से जीत में जोरदार जीत में अहम योगदान दिया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिले 329 रन के जवाब में भारतीय टीम 233 रन पर सिमट गई थी। 

भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई पति-पत्नी का कमाल

मिशेल स्टार्क: 8-0-20-2, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, मेलबर्न
एलिसा हिली: 75 (39) 2020 वीमेंस टी20 वर्ल्ड फाइनल, मेलबर्न 

Open in app