ICC Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाक को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में किया उलटफेर, पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर, जानें टीम इंडिया का हाल

ICC Women's Cricket World Cup: सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 24, 2022 14:52 IST2022-03-24T14:49:21+5:302022-03-24T14:52:17+5:30

ICC Women's Cricket World Cup 2022 England Women won 9 wkts huge win boost run-rate poinr table 4 team india 5th position | ICC Women's World Cup: इंग्लैंड ने पाक को 9 विकेट से हराकर अंक तालिका में किया उलटफेर, पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर, जानें टीम इंडिया का हाल

बड़ी जीत दर्ज करने से उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ जिससे वह भारत से आगे चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा।

Highlightsपाकिस्तान को 41.5 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया।19.2 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाकर 184 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की।वायट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 68 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं।

ICC Women's Cricket World Cup: मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराकर अंक तालिका में उलटफेर कर दिया। भारतीय टीम टॉप 4 से बाहर हो गई। भारत 5वें स्थान पर है और अंतिम मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। 

गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज डैनी वायट की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की मदद से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने गुरुवार को यहां पाकिस्तान को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।

इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 41.5 ओवर में 105 रन पर ढेर कर दिया और फिर 19.2 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाकर 184 गेंदें शेष रहते हुए जीत दर्ज की। गेंदबाजी का आगाज करने वाली कैथरीन ब्रंट (17 रन देकर तीन) और बायें हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (18 रन देकर तीन) ने इंग्लैंड का पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तान को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभायी। इसके बाद वायट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 68 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं।

उन्होंने कप्तान हीथर नाइट (36 गेंदों पर नाबाद 24) के साथ दूसरे विकेट के लिये 87 रन की अटूट साझेदारी की। इस जीत से इंग्लैंड के छह मैचों में छह अंक हो गये है। बड़ी जीत दर्ज करने से उसके नेट रन रेट में भी सुधार हुआ जिससे वह भारत से आगे चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा।

भारत के भी छह मैचों में छह अंक हैं। इंग्लैंड को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार थी। ब्रंट ने पहली गेंद पर ही नाहिदा खान को आउट करके उसे शानदार शुरुआत दिलायी। कप्तान बिस्माह मारूफ (नौ) के रन आउट होने से स्कोर दो विकेट पर 11 रन हो गया। ओमाइमा सोहेल (11) के भी रन आउट होने से पाकिस्तान की पारी चरमरा गयी।

पाकिस्तान ने इसके बाद भी लगातार विकेट गंवाये। उसकी केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंची जिनमें सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने 32 और विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज ने 23 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड अपना आखिरी लीग मैच रविवार को बांग्लादेश से खेलेगा जबकि पाकिस्तान शनिवार को मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। पाकिस्तान के छह मैचों में दो अंक हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। 

Open in app