Ind vs Eng: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज, स्मृति मंधाना बनीं प्लेयर ऑफ सीरीज

इंडिया vs इंग्लैंड महिला क्रिकेट अपडेट: भारत की महिला टीम ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी। इस तरह मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीती।

By सुमित राय | Published: February 28, 2019 5:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम को दो विकेट से हरा दिया। भारत ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी। इस तरह मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीती।भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारतीय टीम को दो विकेट से हरा दिया। भारत की महिला टीम ने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी। इस तरह मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीती। सीरीज के तीन मैचों में 153 रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 48.5 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 208 रना लिया और मैच अपने नाम कर लिया।

भारत से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक समय 49 रन के अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन निचले क्रम में व्याट, एल्विस और कैथरीन ब्रुंट (18) की उपयोगी पारियों ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को दो विकेट से जीत दिला दी और उसे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। 

व्याट ने 82 गेंदों पर पांच चौके, नाइट ने 63 गेंदों पर छह चौके, एल्विस ने 53 गेंदों पर तीन चौके और ब्रुंट ने 20 गेंदों पर एक चौका लगाया। उनके अलावा एमी जोन्स ने 13 और टैमी ब्यूमोंट ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने तीन, शिखा पांडे और पूनम यादव ने दो-दो जबकि दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले स्मृति मंधाना (66) और पूनम राउत (56) की शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज (0) और स्मृति मंधाना टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाईं। जेमिमा के आउट होने के बाद पूनम राउत ने स्मृति के साथ मिलकर 129 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा।

129 के स्कोर पर स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद पूनम राउत भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सकीं और 131 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। स्मृति मंधाना ने 74 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। वहीं पूनम राउत ने 97 गेंदों में 7 चौके की मदद से 56 रन बनाए।

इसके बाद मिताली राज (7), मोना मेश्राम (0), तान्या भाटिया (0) और झूलन गोस्वामी (1) का विकेट जल्दी-जल्दी में गिर गया। सात विकेट गिरने के बाद दीप्ति शर्मा (नाबाद 27) ने शिखा पाण्डेय (26) के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडस्मृति मंधानामिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या