भारतीय अंडर-19 टीम के कोच और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मालामाल हो गए हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राहुल द्रविड़ को 2.43 करोड़ रुपये की पेशेवर फीस का भुगतान किया है। बीसीसीआई ने पेमेंट से जुड़ी जानकारी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी दी है।
बीसीसीआई ने द्रविड़ को छह महीने के कार्यकाल का भुगतान किया है जो पिछले साल 31 दिसंबर को खत्म हुआ था। इसके अलावा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे को चार महीने के कार्यकाल के लिए 27 लाख रुपये दिए गए हैं।
बता दें कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में अंडर-19 भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी थी।
भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये की इनाम राशि देने की भी घोषणा की थी। हालांकि द्रविड़ ने टीम के खिलाड़ियों और उनके इनाम राशि में अंतर को लेकर नाराजगी जताई थी और कहा था कि सभी लोगों को समान इनामी राशि मिलनी चाहिए। बीसीसीआई ने टीम के खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपये देने की बात कही थी।