Icc Under 19 World Cup: यूएई ने युगांडा को एक विकेट और आयरलैंड ने कनाडा 94 रन से हराया

Icc Under 19 World Cup: यूएई ने आदित्य शेट्टी की शानदार गेंदबाजी के दम पर युगांडा को 123 रन पर आउट कर दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 26, 2022 15:20 IST2022-01-26T15:18:14+5:302022-01-26T15:20:04+5:30

Icc Under 19 World Cup Ireland Beat Canada By 94 Runs UAE beat Uganda one wicket  | Icc Under 19 World Cup: यूएई ने युगांडा को एक विकेट और आयरलैंड ने कनाडा 94 रन से हराया

शेट्टी ने 29 रन देकर चार विकेट लिये।

Highlights यूएई ने युगांडा को एक विकेट से हराया।अब उसका सामना मेजबान वेस्टइंडीज या पापुआ न्यू गिनी से होगा।आयरलैंड ने फिलीपुस ले रो के नाबाद 83 रन की मदद से कनाडा को हराया।

Icc Under 19 World Cup: संयुक्त अरब अमीरात और आयरलैंड ने आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप के प्लेट वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यूएई ने युगांडा को एक विकेट से हराया। अब उसका सामना मेजबान वेस्टइंडीज या पापुआ न्यू गिनी से होगा।

वहीं आयरलैंड ने फिलीपुस ले रो के नाबाद 83 रन की मदद से कनाडा को हराया। अब उसका सामना जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। वहीं कनाडा और युगांडा प्लेट प्लेआफ सेमीफाइनल खेलेंगे। यूएई ने आदित्य शेट्टी की शानदार गेंदबाजी के दम पर युगांडा को 123 रन पर आउट कर दिया।

शेट्टी ने 29 रन देकर चार विकेट लिये। जवाब में यूएई ने अच्छी शुरुआत की लेकिन एक विकेट पर 61 रन से उसका स्कोर पांच विकेट पर 62 रन हो गया। मैथ्यू एम और जोसेफ बागुमा ने तीन तीन विकेट लिये हालांकि टीम को अप्रत्याशित जीत नहीं दिला सके। दूसरे मैच में फिलीपुस के नाबाद 83 रन की मदद से आयरलैंड ने कनाडा को 94 रन से हराया। आयरलैंड ने 179 रन बनाये लेकिन कनाडा की टीम साधारण लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी। 

Open in app