ICC U-19 वर्ल्ड कपः भारत ने बांग्लादेश को 131 रन से रौंदा, सेमीफाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत

भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को दी 131 रन से करारी शिकस्त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 26, 2018 11:02 IST

Open in App

भारत ने शुक्रवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 रन से रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बना लगी। सेमीफाइनल में 30 जनवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारत ने शुभमन गिल के शानदर 86 रन और अभिषेक शर्मा के 49 गेंदों में 50 रन की जोरदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 265 का स्कोर बनाया और जवाब में बांग्लादेश को 42.1 ओवरों में 134 रन पर समेट दिया। 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाए। भारत के लिए शुभमन गिल ने 94 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 86 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 49 गेंदों 6 चौकों की मदद से 50 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान पृथ्वी शॉ ने 40 और हार्विक देसाई ने 34 रन की पारी खेली। 

266 रन के लक्ष्य के जवाब मे बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 42.1 ओवरों में 134 रन पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए ओपनर पिनाक घोष ने सबसे अधिक 43 रन की पारी खेली। भारत के लिए तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी ने 3 और शिवम मावी ने 2 विकेट और स्पिनर गेंदबाज अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट झटके।

भारतीय टीम इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक भी मैच गंवाए बिना क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थी और अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ भिड़ंत पक्की कर ली है। भारत ने ग्रुप मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से और उसके बाद पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से मात दी।

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपशुभमन गिलपृथ्वी शॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या