बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारतीय क्रिकेट टीम को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 3 विकेट से मात दी।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया और भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बारिश आने तक 7 विकेट पर 163 रन बना लिए थे। बारिश के बाद मैच को 46 ओवर का किया गया और बांग्लादेश को 170 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 42.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की ओर से प्रवेज हुसैन इमोन ने 47, कप्तान अकबर अली ने नाबाद 43 और तंजीद हसन ने 17 रन बनाए। भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने दो और यशस्वी जयसवाल ने एक विकेट हासिल किया।
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 88 रन की पारी खेलने के अलावा तिलक वर्मा (38) के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 और ध्रुव जुरेल (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत U19 (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
बांग्लादेश U19 (प्लेइंग इलेवन): परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदोय, शहादत हुसैन, अभिषेक दास, अकबर अली (कप्तान और विकेटकीपर), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोरिफ उल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
09 Feb, 20 : 10:09 PM
यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
टूर्नामेंट के 6 मैचों में 400 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। यशस्वी ने छह मैचों में चार अर्धशतक और एक शतक जमाने के अलावा तीन विकेट भी अपने नाम किया।
09 Feb, 20 : 10:06 PM
अकबर अली बने प्लेयर ऑफ द मैच
बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया, जिन्होंने नाबाद 43 रनों की पारी खेली और रकीबुल हसन (9) के साथ मिलकर 27 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई।
09 Feb, 20 : 10:04 PM
बांग्लादेश ने पहली बार जीता खिताब
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन भारत को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया।
09 Feb, 20 : 09:44 PM
बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराया
170 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट गंवाकर 42.1 ओवर में हासिल किया और भारत को 3 विकेट से हरा दिया।
09 Feb, 20 : 09:42 PM
बांग्लादेश को 30 गेंदों में 7 रन का लक्ष्य
बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है और बांग्लादेश को जीत के लिए 30 गेंदों में 7 रनों का लक्ष्य मिला है।
09 Feb, 20 : 09:26 PM
डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश आगे
अगर बारिश के कारण आगे का मैच नहीं होता है तो बांग्लादेश की टीम इस मैच को अपने नाम कर लेगी। डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से बांग्लादेश को जीत के लिए 147 रन चाहिए था, जो इससे बहुत आगे है।
09 Feb, 20 : 09:23 PM
बारिश के कारण रोका गया मैच
41 ओवर के खेल खत्म होने के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला और मैच रोकना पड़ा। मैच रोके जाने तक बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 9 ओवर में 15 रनों की जरूरत है।
09 Feb, 20 : 08:39 PM
बांग्लादेश को लगा सातवां झटका
32वें ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने परवेज हुसैन इमोन को आकाश सिंह के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम को सातवीं सफलता दिलाई। परवेज हुसैन इमोन 79 गेंदों में में 7 चौके की मदद से 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 32 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन।
09 Feb, 20 : 07:51 PM
भारतीय टीम को छठी सफलता
23वें ओवर की आखिरी गेंद पर सुशांत मिश्ला ने अविषेक दास को कार्तिक त्यागी के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को छठी सफलता दिलाई। अविषेक 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 23 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 102 रन।
09 Feb, 20 : 07:35 PM
बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौटी
21वें ओवर की पहली गेंद पर सुशांत मिश्रा ने शमीम हुसैन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। शमीम 18 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 20.1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 85 रन।
09 Feb, 20 : 07:13 PM
रवि बिश्नोई को चौथी सफलता
17वें ओवर की पहली गेंद पर रवि बिश्नोई ने शहादत हुसैन को स्टंप आउट कराकर भारतीय टीम को को चौथी सफलता दिलाई। शहादत 10 गेंदों में एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16.1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 65 रन।
09 Feb, 20 : 07:04 PM
रवि बिश्नोई ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता
15वें ओवर की पहली गेंद पर रवि बिश्नोई ने तौहीद ह्रदय को एलबीडब्ल्यू कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। तौहीद ह्रदय खाता भी नहीं खोल पाए। 14.1 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 62 रन।
09 Feb, 20 : 06:48 PM
रवि बिश्नोई ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता
13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवि बिश्नोई ने महमूदुल हसन जॉय को बोल्ड कर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई। महमूदुल हसन जॉय 12 गेंदों में दो चौके की मदद से 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12.5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 62 रन।
09 Feb, 20 : 06:28 PM
भारतीय टीम को पहली सफलता
9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवि बिश्नोई ने तंजीद हसन को कार्तिक त्यागी के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। तंजीद हसन 25 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 8.5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान 50 रन।
09 Feb, 20 : 06:13 PM
6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 33/0
6 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन। क्रीज पर परवेज हुसैन इमोन (13) और तंजीद हसन (9) मौजूद।
09 Feb, 20 : 05:44 PM
परवेज हुसैन इमोन-तंजीद हसन ने शुरू की पारी
बांग्लादेश की ओर से परवेज हुसैन इमोन और तंजीद हसन ने पारी शुरू की। भारत की ओर से कार्तिक त्यागी ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
09 Feb, 20 : 05:08 PM
177 पर खत्म हुई भारत की पारी
48वें ओवर की दूसरी गेंद पर तंजीम हसन साकिब ने सुशांत मिश्रा को शोरीफ उल इस्लाम के हाथों कैच आउट कराकर भारत की पारी 177 रनों पर खत्म की।
09 Feb, 20 : 04:56 PM
खाता भी नहीं खोल पाए कार्तिक त्यागी
45वें ओवर की आखिरी गेंद पर अविषेक दास ने कार्तिक त्यागी को विकेट के पीछे अकबर अली के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को 9वीं झटका दिया। कार्तिक खाता भी नहीं खोल पाए। 45 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन।
09 Feb, 20 : 04:51 PM
अथर्व अंकोलेकर 3 रन बनाकर आउट
45वें ओवर की पहली गेंद पर अविषेक दास ने अथर्व अंकोलेकर को बोल्ड कर भारतीय टीम को 8वां झटका दिया। अथर्व 7 गेंदों में तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। 44.1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन।
09 Feb, 20 : 04:48 PM
रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट
44वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरीफ उल इस्लाम ने रवि बिश्नोई को रन आउट कर भारतीय टीम को सातवां झटका दिया। रवि 6 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। 43.5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 170 रन।
09 Feb, 20 : 04:40 PM
एक साइड भागे दोनों बल्लेबाज
43वें ओवर की तीसरी गेंद पर ध्रुव जुरेल और थर्व अंकोलेकर क्रीज पर एक ही ओर भागे। दोनों खिलाड़ी लगभग एक साथ क्रीज के अंदर पहुंचे थे और थर्ड अंपायर ने काफी देर देखने के बाद ध्रुव जुरेल को आउट दिया। जुरेल 38 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 42.2 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 168 रन।
09 Feb, 20 : 04:26 PM
खाता भी नहीं खोल पाए सिद्धेश वीर
40वें ओवर की आखिरी गेंद पर शोरीफ उल इस्लाम ने सिद्धेश वीर को एलबीडब्ल्यू कराकर भारतीय टीम को पांचवां झटका दिया। सिद्धेश वीर खाता भी नहीं खोल पाए। 40 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन।
09 Feb, 20 : 04:24 PM
यशस्वी जायसवाल 88 रन बनाकर आउट
40वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शोरीफ उल इस्लाम ने यशस्वी जायसवाल को परवेज हुसैन इमोन के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया। यशस्वी 121 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 39.5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 156 रन।
09 Feb, 20 : 03:49 PM
प्रिय गर्ग 7 रन बनाकर आउट
32वें ओवर की तीसरी गेंद पर रकीबुल हसन ने प्रियम गर्ग को तंजीम हसन साकिब के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। प्रियम 9 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 31.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 114 रन।
09 Feb, 20 : 03:39 PM
तिलक वर्मा 38 रन बनाकर आउट
29वें ओवर की आखिरी गेंद पर तंजीम हसन साकिब ने तिलक वर्मा का शोरीफ उल इस्लाम के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। तिलक 65 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए। 29 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 103 रन।
09 Feb, 20 : 03:31 PM
यशस्वी जायसवाल ने पूरा किया अर्धशतक
28वें ओवर की चौथी गेंद पर एक रन लेकर यशस्वी जायसवाल ने इस वर्ल्ड कप का चौथा अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाते हुए नाबाद 105 रनों की पारी भी खेली थी।
09 Feb, 20 : 02:53 PM
भारतीय टीम ने पूरे किए 50 रन
17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (34) और तिलक वर्मा (15) मौजूद।
09 Feb, 20 : 02:33 PM
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/1
12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल (20) और तिलक वर्मा (3) मौजूद।
09 Feb, 20 : 02:04 PM
भारतीय टीम को लगा पहला झटका
7वें ओवर की चौथी गेंद पर अविषेक दास ने दिव्यांश सक्सेना को महमूदुल हसन जॉय के हाथों कैच कराकर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। दिव्यांश 17 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6.4 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 9 रन।
09 Feb, 20 : 01:49 PM
तीसरे ओवर में खुला भारत का खाता
तीसरे ओवर में भारतीय टीम को खाता खुला और यशस्वी जायसवाल ने दो रन बनाए, जबकि दिव्याश सक्सेना के बल्ले से एक रन निकला। तीन ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन।
09 Feb, 20 : 01:42 PM
तंजीम हसन साकिब ने भी डाला मेडन ओवर
बांग्लादेश की ओर से पहले दो ओवर मेडल डाला गया है। पहला ओवर शोरीफ उल इस्लाम ने डाला था, जबकि तंजीम हसन साकिब ने दूसरा ओवर डाला।
09 Feb, 20 : 01:39 PM
शोरीफ उल इस्लाम ने डाला मेडन ओवर
बांग्लादेश के गेंदबाज शोरीफ उल इस्लाम ने पहला ओवर मेडन डाला है।
09 Feb, 20 : 01:32 PM
जायसवाल-दिव्यांश सक्सेना ने शुरू की पारी
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने शुरू की पारी। बांग्लादेश की ओर से शोरीफ उल इस्लाम ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
09 Feb, 20 : 01:12 PM
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, बांग्लादेश टीम में एक बदलाव, मुराद की जगह अविषेक दास को मौका।
भारत U19 (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (c), ध्रुव जुरेल (w), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, शशवत रावत, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह।
बांग्लादेश U19 (प्लेइंग इलेवन): परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, महमूदुल हसन जॉय, तौहीद ह्रदय, शहादत हुसैन, अविषेक दास, अकबर अली (w/c), शमीम हुसैन, रकीबुल हसन, शोर्युल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
09 Feb, 20 : 01:02 PM
बांग्लादेश ने जीता टॉस
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला।
09 Feb, 20 : 12:08 PM
अंडर-19 वर्ल्ड कप में पिछले 11 मैचों से अजेय है भारत
09 Feb, 20 : 12:07 PM
फाइनल के लिए भारत और बांग्लादेश के कप्तान तैयार!
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए तैयार भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग और बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली
09 Feb, 20 : 12:06 PM
भारतीय टीम को कोहली की शुभकामनाएं
2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन और वर्तमान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय अंडर-19 टीम को दी हैं वर्ल्ड कप फाइनल के लिए शुभकामनाएं।
09 Feb, 20 : 12:02 PM
भारत लगातार 5 मैच जीतते हुए पहुंचा फाइनल में
प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय टीम इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची है।
09 Feb, 20 : 12:01 PM
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल आज
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में आज भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। भारतीय टीम अपना सातवां वर्ल्ड कप फाइनल खेल रही है, जबकि बांग्लादेश की टीम पहल बार फाइनल में पहुंची है।