ICC U-19 वर्ल्ड कप: बीसीसीआई ने की इनामों की घोषणा, कोच द्रविड़ सहित खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने पैसे

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया।

By विनीत कुमार | Updated: February 3, 2018 14:18 IST2018-02-03T14:12:16+5:302018-02-03T14:18:21+5:30

icc under 19 world cup final bcci announces prize money for rahul dravid and indian team | ICC U-19 वर्ल्ड कप: बीसीसीआई ने की इनामों की घोषणा, कोच द्रविड़ सहित खिलाड़ियों को मिलेंगे इतने पैसे

अंडर-19 टीम के लिए इनाम

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीतने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने इनाम की घोषणा की है। भारत ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम इंडिया के जीत के ठीक बाद बीसीसीआई ने अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा की। 

बीसीसीआई टीम इंडिया के कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपये देगी। साथ ही अंडर-19 टीम के सभी खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपये दिए हैं। इस टीम के सभी स्पोर्ट स्टाफ को भी बीसीसीआई ने 20-20 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।


8 विकेट से जीता भारत

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया। इस जीत में मनजोत कालरा की भूमिका अहम रही, जिन्होंने नाबाद 101 रन बनाए। कालरा ने 102 गेंदी की पारी में 8 चौके और तीन छक्के जमाए।

इसके साथ ही कालरा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 2012 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ उन्मुक्त चंद ने शतक लगाया था।

Open in app