ICC U-19 वर्ल्ड कपः अनुकूल रॉय ने झटके 4 विकेट, भारत ने जिम्बाब्वे को 154 रन पर समेटा

अनुकूल रॉय की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने जिम्बाब्वे को 154 रन पर समेटा

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 19, 2018 10:29 IST

Open in App

अनुकूल रॉय की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 154 रन पर समेट दिया। अनुकूल ने 20 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए 48.1 ओवर में जिम्बाब्वे को 154 रन पर समेट दिया। 

जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक 36 रन मिल्टन शुंबा ने बनाए जबकि लियाम निकोलस ने 31 और वेस्ली माधवीरा ने 30 रन की पारी खेली। अनुकूल के अलावा भारत के लिए अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट और शिवम मावी ने एक विकेट लिया।

पापुआ न्यी गिनी के खिलाफ मैच में 14 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले अनुकूल रॉय ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भी अपना कमाल जारी रखा और 7.1 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके। अनुकूल की घातक गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की टीम 154 रन पर ढेर हो गई।   

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से रौंदने के बाद भारत ने अगले मैच में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट करारी शिकस्त दी थी। 

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपअनुकूल रॉय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या