ICC Under 19 World Cup 2024: अंडर-19 विश्वकप में भारत ने आयरलैंड को 201 रनों से हराया, नमन तिवारी ने झटके 4 विकेट

मुशीर खान ने 106 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। तो वहीं नमन ने 10 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। 

By रुस्तम राणा | Published: January 25, 2024 8:06 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट पर 301 रन का विशाल स्कोर खड़ा कियाइसके जबाव में आयरलैंड की पूरी टीम 29.4 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई भारतीय बल्लेबाज मुशीर खान ने 106 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए

India U19 vs Ireland U19: भारत ने गुरुवार को ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में U19 विश्व कप 2024 में आयरलैंड को 201 रनों से हराया। 18 वर्षीय मुशीर खान ने शानदार शतक और नमन तिवारी की घातक की गेंदबाजी के चलते भारत ने यह जीत हासिल की। मुशीर खान ने 106 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। तो वहीं नमन ने 10 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट पर 301 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जबाव में आयरलैंड 29.4 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई और भारतीय टीम 201 रन से मैच जीत गई। इस अभियान में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से मात दी थी। 

गुरुवार को आयरलैंड से हुए मुकाबले में भारत की तरफ से मुशीर की शतकीय पारी के अलावा कप्तान उदय सहारन ने 75 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मुशीर ने कप्तान के साथ 156 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सचिन धास ने अंत में नौ गेंद में 21 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया जो इस मैदान पर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय मैच का सर्वोच्च स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड का पहला विकेट 22 रन पर गिरा जब जॉर्डन नील को सौमी पांडे ने 11 रन पर बोल्ड किया। पांडे ने भी भारतीय टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 21 रन लुटाते हुए 3 विकेट झटके। 

इसके बाद नमन तिवारी का जलवा देखने को मिला। आयरलैंड की तरफ से डेनियल फॉर्किंन ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली और अंत तक नाबाद रहे। उनके अलावा शेष बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने पानी मांगते रहे। धनुष गौड़ा, मुरुगन अभिषेक और कप्तान उदय सहारन को एक-एक विकेट मिला। ग्रुप स्टेज का भारतीय टीम का अगला और अंतिम मुकाबला 28 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ होगा।  

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपटीम इंडियाआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या