भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को 94 रन की शानदार पारी खेली। पृथ्वी शॉ की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 328 रन का स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी के अलावा भारत के लिए मनजोत कालरा ने 86 और शुभम गिल ने 63 रन की शानदार पारी खेली।
अपनी इस पारी से 18 साल के पृथ्वी शॉ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हुई। कई फैंस ने तो शॉ की शानदार बैटिंग और उनके कवर ड्राइव की तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से कर दी। खुद कॉमेंटेटर इयान बिशप ने भी पृथ्वी के एक कवर ड्राइव को देखते हुए कह दिया 'तेंदुलकर का शॉट।'
पृथ्वी को हालांकि 25 रन के स्कोर पर पृथ्वी विल सदरलैंड की गेंद पर विकेटों के पीछे कैच आउट हो गए थे लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली और इसके बाद उन्होंने 94 रन की जोरदार पारी खेल दी। पृथ्वी शॉ का नाम स्कूल क्रिकेट से ही चर्चा में रहा है।
उन्होंने इस साल मुंबई के लिए अपना रणजी डेब्यू किया और महज 9 प्रथम श्रेणी मैचों में 56.52 की औसत से 961 रन बनाए, जिनमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। नवंबर 2013 में महज 14 साल की उम्र में शॉ ने रिजवी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के लिए खेलते हुए 546 रन की जोरदार पारी खेली थी।