ICC T20I Rankings: टी20 रैंकिंग में नंबर-1 भारतीय बने केएल राहुल, जानिए किस स्थान पर हैं विराट कोहली

टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाज कोहली नौवें स्थान पर हैं जबकि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

By भाषा | Published: January 11, 2020 04:17 PM2020-01-11T16:17:00+5:302020-01-11T16:17:36+5:30

ICC T20I Rankings: Virat Kohli Gains One Place, KL Rahul Remains In 6th | ICC T20I Rankings: टी20 रैंकिंग में नंबर-1 भारतीय बने केएल राहुल, जानिए किस स्थान पर हैं विराट कोहली

ICC T20I Rankings: टी20 रैंकिंग में नंबर-1 भारतीय बने केएल राहुल, जानिए किस स्थान पर हैं विराट कोहली

googleNewsNext

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल शनिवार को जारी आईसीसी की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि कप्तान विराट कोहली एक स्थान के फायदे से नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के संपन्न होने के बाद यह रैंकिंग जारी की गई। भारत ने श्रृंखला 2-0 से जीती। रैंकिंग में भारत के शीर्ष बल्लेबाज राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दो पारियों में 45 और 54 रन बनाए जिससे उन्हें 26 अंक का फायदा उठाया। वह ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल से सिर्फ छह अंक पीछे हैं।

टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाज कोहली नौवें स्थान पर हैं जबकि बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। मनीष पांडे भी चार स्थान आगे बढ़कर 70वें पायदान पर हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में हुए इस साल के पहले अपडेट में भारतीय तेज गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है जिससे इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप से पूर्व उनका मनोबल बढ़ेगा। श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए नवदीप सैनी 146 स्थान की लंबी छलांग के साथ 98वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

शार्दुल ठाकुर ने रैंकिंग में 92वें स्थान पर दोबारा प्रवेश किया है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने पांच-पांच विकेट चटकाए। फिट होकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आठ स्थान आगे बढ़कर 39वें पायदान पर हैं। श्रीलंका के लिए धनंजय डिसिल्वा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 72 स्थान के फायदे से 115वें स्थान पर हैं। उन्होंने श्रृंखला में 74 रन बनाए।

स्पिनर लक्षण संदाकन श्रृंखला में तीन विकेट हासिल करने के बाद 10 स्थान के फायदे से 29वें स्थान पर हैं। आईसीसी टीम रैंकिंग में भारत को दो अंक का फायदा हुआ है लेकिन टीम 260 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है। श्रीलंका को दो अंक का नुकसान हुआ है और टीम के अब अफगानिस्तान के बराबर 236 अंक हैं।

Open in app