Highlightsइंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बताया है कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंच रही हैंस्टोक्स ने ये भविष्यवाणी ट्विटर पर पाकिस्तान की अफगानिस्ता पर जीत के बाद की
दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 की दावेदारी को लेकर टीमों के बीच महासंग्राम जारी है। दोनों ग्रुप की टीमें अब तक कुल 24 मैच खेल चुकी हैं। इस बीच इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भविष्यवाणी की है और बताया है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में कौन सी टीमें पहुंच रही हैं। स्टोक्स ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के फाइनल में थ्री लायंस और पाकिस्तान पहुंच रही हैं।
बेने स्टोक्स ने ये भविष्यवाणी पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान को हराने के बाद की है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से मात दी। इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की। स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा, "इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल?"
उधर, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद माना कि बाबर आजम की टीम इस टूर्नमेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है। पाकिस्तान ने अभी तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। वह ग्रुप में टॉप पर बनी हुई है।
गौरतलब है कि आसिफ अली की धमाकेदार कैमियो ने पाकिस्तान को शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान पर पांच विकेट से जीत दिलाई। पाकिस्तान को 12 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी, लेकिन आसिफ ने कार्लोस ब्रैथवेट की गेंद पर चार छक्कों की मदद से अपनी टीम को जीत दिलाई।
अली की पारी की सराहना करते हुए, स्टोक्स ने ट्वीट किया- "नाम याद रखें @ आसिफ अली2018।" दूसरी ओर, इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम का अगला मुकाबला शनिवार शाम को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया से होनेवाला है।