डेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने जाने पर शोएब अख्तर नाराज, बताया किसे मिलना चाहिए था

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने डेविड वॉर्नर को टी20 वर्ल्ड कप-2021 में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने जाने पर नाराजगी जताई है और कहा है कि ये सही फैसला नहीं था।

By विनीत कुमार | Published: November 15, 2021 01:12 PM2021-11-15T13:12:02+5:302021-11-15T13:12:02+5:30

ICC T20 World cup Shoaib Akhtar says Unfair Decision on David Warner being given player of tournament | डेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने जाने पर शोएब अख्तर नाराज, बताया किसे मिलना चाहिए था

डेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना जाना सही नहीं: शोएब अख्तर (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsडेविड वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने जाने पर शोएब अख्तर बोले- ये सही फैसला नहीं।शोएब अख्तर के अनुसार बाबर आजम को इस पुरस्कार के लिए चुना जाना चाहिए था।वॉर्नर ने टूर्नामेंट में कुल 289 रन बनाए जबकि बाबर आजम के बल्ले से 303 रन निकले।

दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया। डेविड वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में तीसरा अर्धशतक जमाया जबकि हरफनमौला मिशेल मार्श ने 50 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली। 

इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की। वॉर्नर को मैच के बाद 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया जिस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाद शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई है।

दूसरी ओर मिशेल मार्श को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया। वॉर्नर ने फाइनल मैच में 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके साथ ही उनके बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में 48.17 की औसत से 289 रन निकले।

वॉर्नर को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुनना सही नहीं: शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि बाबर आजम को चुना जाएगा। अख्तर ने कहा कि डेविड वॉर्नर को चुना जाना सही फैसला नहीं था।

बता दें कि बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप-2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों की छह पारियों में 60.60 की औसत से 303 रन बनाए। वहीं डेविड वॉर्नर ने 7 मैचों की 7 पारियों में 289 रन बनाए।

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के वाहिंदू हसरंग सबसे अव्वल रहे। उन्होंने 16 विकेट झटके। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा (13) रहे।

गौरतलब है कि फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Open in app