Highlightsपाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में फेंकी तूफानी गेंद।हारिस राउफ ने इस मैच में एक गेंद 153 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से फेंकी, इस टूर्नामेंट की सबसे तेज गति की गेंद।राउफ ने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्त्जे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, नोर्त्जे भी इतनी ही गति से गेंद फेंक चुके हैं।
दुबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले भारत और फिर दूसरे मैच में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर पाकिस्तान लगभग सेमीफाइनल में जगह बनाती नजर आ रही है। वहीं तीसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एक और कमाल हुआ।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने इस मुकाबले में 153 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद फेंकी। इसी के साथ उन्होंने इस वर्ल्ड कप में सबसे तेज गेंद फेंकने के दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्त्जे के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। राउफ ने ये गेंद अफगान पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर करीम जन्नत को फेंकी।
एनरिक नोर्त्जे (दक्षिण अफ्रीका): 153 kmph
हारिस राउफ (पाकिस्तान): 153 kmph
शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान): 151 kmph
दुशमंथा चमीरा (श्रीलंका): 150 kmph
हारिस राउफ ने भारत के खिलाफ मैच में भी एक विकेट झटका था। उन्होंने हार्दिक पंड्या को आउट किया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके थे। अफगानिस्तान के खिलाफ राउफ को एक सफलता मिली।
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप दो के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 147 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिये गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने नाबाद 35-35 रन बनाकर सातवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान के लिये इमाद वसीम ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और शादाब खान ने एक एक विकेट लिया।
पाकिस्तान ग्रुप-2 में है और शीर्ष पर बना हुआ है। इस ग्रुप में अन्य टीमें पाकिस्तान, नामिबिया, न्यूजीलैंड, भारत और स्कॉटलैड हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।