टी20 विश्व कपः तस्कीन अहमद का 'चौका', बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर

ICC T20 World Cup 2022: तस्कीन अहमद  ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। बांग्लादेश अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 24, 2022 1:31 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादेश ने टी20 विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 144 रन बनाए।नीदरलैंड की टीम 135 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे।

ICC T20 World Cup 2022: बांग्लादेश ने सोमवार को टी20 विश्व कप के सुपर 12 मैच में नीदरलैंड को नौ रन से हराया। तस्कीन अहमद  ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। बांग्लादेश अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गया है।

 नीदरलैंड की टीम 135 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 का स्कोर खड़ा किया था। पाओल वान मीकेरेन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके थे जिससे नीदरलैंड ने पावरप्ले के बाद वापसी करते हुए बांग्लादेश को आठ विकेट पर 144 रन ही बनाने दिये।

इसके बाद बांग्लादेश को गेंदबाजी विभाग में शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत थी और उन्होंने तास्किन की बदौलत ऐसा किया जिससे टीम नीदरलैंड को 135 रन पर समेटने में सफल रही। इस तेज गेंदबाज ने पहली दो गेंद पर दोहरे झटके दे दिये। कोलिन एकरमैन ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला।

नीदरलैंड के लिये मीकेरेन ने 24 और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके। यह बांग्लादेश की टी20 विश्व कप के दूसरे दौर में पहली जीत है। अब टीम गुरूवार को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

नीदरलैंड का सामना भारत से होगा। इससे पहले वान मीकेरेन ने पावरप्ले में ही सौम्य सरकार (14 रन) को आउट कर दिया जिसके बाद बांग्लादेश ने 33 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये थे। अफीफ हुसैन ने 27 गेंद में 38 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें कोई साथ नहीं मिला।

कप्तान शाकिब अल हसन और लिटन दास (09) भी सस्ते में आउट हो गये। अफीफ ने दो बाउंड्री लगायी और इतने ही छक्के जड़े जिसमें मोसादेक हुसैन (12 गेंद में नाबाद 20 रन) ने उनका साथ निभाकर स्कोर बढ़ाया। टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे 19 साल के लेग स्पिनर शरीज अहमद ने शाकिब का विकेट झटका।

अहमद ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। बांग्लादेश ने नजीमुल हुसैन शंटो (25 रन) और सरकार (14) की बदौलत मजबूत शुरुआत की जिन्होंने पहले विकेट के लिये पांच ओवर में 43 रन की भागीदारी निभायी। पर इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिये।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेट टीमनीदरलैंडआईसीसीशाकिब अल हसन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या