ICC T20 World Cup: 42 गेंद और 31 रन, चौके के लिए तरसे, ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा-मेरी पारी असामान्य और खराब, गेंद को हिट नहीं कर पा रहा था

ICC T20 World Cup 2022: मार्कस स्टोयनिस की 18 गेंद में नाबाद 59 रन की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में ग्रुप एक के मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 25, 2022 09:18 PM2022-10-25T21:18:43+5:302022-10-25T21:19:55+5:30

ICC T20 World Cup 2022 Aaron Finch 42 balls 31 runs My innings unusual, poor I couldn't hit ball | ICC T20 World Cup: 42 गेंद और 31 रन, चौके के लिए तरसे, ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा-मेरी पारी असामान्य और खराब, गेंद को हिट नहीं कर पा रहा था

कप्तान आरोन फिंच 31 रन बनाकर नाबाद रहे। फिंच अपनी 42 गेंद की पारी के दौरान कभी सहज नहीं दिखे।

googleNewsNext
Highlightsमैन ऑफ द मैच मार्कस स्टोयनिस बने।आस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 में सबसे तेज अर्धशतक है।ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को यहां टी20 विश्व कप मैच में अपनी टीम की सात विकेट की जीत के बाद अपनी 42 गेंदों पर खेली गई 31 रन की पारी को ‘असामान्य’ और ‘खराब’ करार दिया।

जहां फिंच रन बनाने के लिए जूझ रहे थे वही मार्कस स्टोयनिस ने 18 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत दिलाई। फिंच ने मैच के बाद कहा, ‘‘परिणाम से बहुत खुश हूं लेकिन मेरी पारी असामान्य और खराब थी। मैं गेंद को हिट नहीं कर पा रहा था।’’

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद इस मैच में उतरा था। फिंच ने कहा,‘ जिस तरह से हमने बल्लेबाजी में रवैया अपनाया वह अच्छा था। अच्छा होता अगर मैं शुरू में ही आक्रामक होकर खेलता और लक्ष्य को आसान बनाता लेकिन कुल मिलाकर हमने अच्छी बल्लेबाजी की और हमारी गेंदबाजी भी अच्छी रही।’’

अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे स्टोयनिस ने कहा कि वह शुरू में थोड़ा नर्वस थे। उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं आज वास्तव में नर्वस था। मैं अपने घरेलू मैदान पर खेल रहा था तथा मेरे परिजन और मित्र यहां मौजूद थे लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया।’’

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि उनके तेज गेंदबाज पूरी तरह से तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि तेज गेंदबाज पूरी तरह से तैयार नहीं थे। वह चोट से उबर कर वापसी कर रहे थे। बल्लेबाजी में नई गेंद का सामना करना आसान नहीं था। यहां तक कि फिंच को भी नहीं गेंद के सामने संघर्ष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बाद में अच्छी बल्लेबाजी की।’’

Open in app