बर्थडे से पहले आईसीसी ने धोनी को दिया ये खास तोहफा, देखकर भावुक हो जाएंगे फैंस

धोनी के जन्मदिन से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन्हें खास तोहफा दिया है, जिसे देखकर धोनी के साथ-साथ उनके फैंस भी भावुक हो जाएंगे।

By सुमित राय | Published: July 6, 2019 10:49 PM2019-07-06T22:49:26+5:302019-07-06T22:49:26+5:30

ICC share a special video for Mahi and says Dhoni changed tha face of Indian Cricket | बर्थडे से पहले आईसीसी ने धोनी को दिया ये खास तोहफा, देखकर भावुक हो जाएंगे फैंस

बर्थडे से पहले आईसीसी ने धोनी को दिया ये खास तोहफा

googleNewsNext
Highlightsएमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था।धोनी के जन्मदिन से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन्हें खास तोहफा दिया है।आईसीसी ने धोनी के शानदार करियर की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था और वो अपना 38वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। धोनी के जन्मदिन से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उन्हें खास तोहफा दिया है, जिसे देखकर धोनी के साथ-साथ उनके फैंस भी भावुक हो जाएंगे।

आईसीसी ने धोनी के शानदार करियर की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है और उनकी उपलब्धियों को बताया है। आईसीसी ने वीडियो को शेयर करते हुए हुए धोनी को 'भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलने वाला' कहा है।

बता दें कि धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को कई बुलंदियों पर पर पहुंचाया था। धोनी क्रिकेट के तीनों वैश्विक खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके अलावा धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन टीम भी बनाया था।

वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने कैप्शन लिखा, 'एक ऐसा नाम जिसने भारतीय क्रिकेट के चेहरे को बदल दिया। ऐसा नाम जो दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। ऐसा नाम जो विवादों से परे रहा है, एमएस धोनी सिर्फ नाम नहीं है।'

आईसीसी के इस वीडियो में फैंस के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर, हरफनमौला बेन स्टोक्स और अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद का धोनी को लेकर बयान है।


वीडियो में कोहली ने कहा, 'आप बाहर से जो देखते हैं, वह इस बात से बहुत अलग है कि वह व्यक्ति कैसा है। वह हमेशा से शांत और एकाग्र रहे है, उनसे काफी कुछ सिखा जा सकता है। वह मेरे कप्तान थे और हमेशा रहेंगे। एक-दूसरे को लेकर हमारी समझ कमाल की है। मुझे उनके सुझाव का हमेशा से इंतजार रहता है।'

बुमाराह ने कहा, '2016 में जब मैं टीम में आया था तब वह कप्तान थे। वह टीम को शांत रखते है और मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है।'

आईपीएल में पुणे सुरपजाइंट्स की ओर से खेलते हुए धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने वाले स्टोक्स ने उनकी तारीफ करते हुए कहा धोनी की तरह बेहतर कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, 'वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक है, शानदार विकेटकीपर है। मुझे नहीं लगता है कोई उनकी तरह बेहतर नहीं हो सकता है।'

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह मेरे आदर्श खिलाड़ी है। उन्होंने कहा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तब वह मेरे आदर्श थे। मुझे मैदान में ‘मिस्टर कूल’ का अंदाज पसंद है, विकेट के पीछे भी वह बिजली की तरह फुर्तीले है। जब वह बल्लेबाजी करते है तब काफी शांत रहते हैं। वह खेल के लिए बहुत बड़े राजदूत हैं और मैं एमएस धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।'

Open in app