ICC Ranking: टी20 में सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकरार, वनडे गेंदबाजों में सिराज टॉप पर

बुधवार को जारी की गई रैंकिंग के अनुसार टी20 में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकरार है। 908 रेटिंग प्वाइंट के साथ सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार हैं। टी20 के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सूर्यकुमार इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: February 01, 2023 6:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देसूर्यकुमार यादव ने आईसीसी रैंकिंग में हासिल की सर्वश्रेष्ठ रेटिंगवनडे गेंदबाजों में सिराज अब भी टॉप परटी20 में सूर्यकुमार टॉप 10 में इकलौते भारतीय

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को जारी की गई रैंकिंग के अनुसार टी20 में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बादशाहत बरकरार है। 908 रेटिंग प्वाइंट के साथ सूर्यकुमार शीर्ष पर बरकरार हैं। टी20 के शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सूर्यकुमार इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, तीसरे पर न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, चौथे पर बाबर आजम और पांचवे पर एडेन मार्करम मौजूद हैं।

सूर्यकुमार यादव के पास अहमदाबाद में होने वाले तीसरे टी20 के दौरान रेटिंग प्वाइंट बेहतर करके इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। डेविड मलान ने टी20 में 915 अंक हासिल किए थे जो टी20 में अब तक का सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट है। सूर्यकुमार इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। वह मलान के रिकॉर्ड के और करीब होते लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 26 रन की पारी के बाद उनके अंक 910 से घटकर 908 हो गए।

टी20 में भारत के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को फायदा हुआ है। चहल को छह स्थान और कुलदीप को 54 स्थान का फायदा हुआ है। दोनों क्रमश: 34वें और 81वें स्थान पर आ गए हैं। अगर वनडे की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज अब भी नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। सिराज के 729 रेटिंग प्वाइंट हैं। वनडे में जोश हेजलवुड दूसरे नंबर पर और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे नंबर हैं।

वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में बाबर आजम 887 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल छठे, विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा नौवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर एक पर, स्टीव स्मिथ नंबर दो पर और बाबर आजम नंबर तीन पर हैं। टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में पैट कमिंस पहले, जेम्स एंडरसन दूसरे, जसप्रीत बुमराह तीसरे और रविचंद्रन अश्विन चौथे नंबर हैं। 

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगSuryakumar Yadavविराट कोहलीशुभमन गिलShubman Gill
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या