PAK vs SL: बारिश ने दो दिन पहले ही धोया मैच! आईसीसी ने मजेदार ट्वीट से ली चुटकी

ICC funny tweet: आईसीसी ने बारिश की वजह से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे के धुलने पर मजेदार ट्वीट से ली चुटकी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2019 9:24 AM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान-श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से एक दिन खिसकाकराची में इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे बारिश में धुल गया था

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को कराची में बारिश की वजह से धुल गया। भारी बारिश की वजह से इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। ये कराची के नेशनल स्टेडियम में बारिश से रद्द होने वाला पहला मैच बन गया। 

कराची में बेमौसम की बरसात को देखते हुए दोनों देश दूसरे वनडे के कार्यक्रम में बदलाव पर सहमत हो गए थे और रविवार को खेले जाने वाले मैच ये मैच इसी मैदान पर सोमवार (30 सिंतबर) को खेला जाएगा।

आईसीसी ने PAK vs SL मैच कार्यक्रम में बदलाव को किया ट्रोल

इस बात की जानकारी देते हुए आईसीसी ने एक मजेदार ट्वीट किया और बारिश की वजह से मैच के कार्यक्रम में बदलाव पर चुटकी ली। आईसीसी ने लिखा, 'पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कराची में खेले जाने वाले दूसरा वनडे को बारिश की वजह से, जिसने पहले वनडे को धो दिया, 29 सितंबर के बजाय 30 सितंबर को निर्धारित किया गया है।'

आईसीसी ने अगली लाइन में लिखा, 'क्या आपने कभी इतनी तेज बारिश के बारे में सुना है जिससे मैच दो दिन पहले ही धुल गया हो?!

2009 में टीम बस पर हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंका की टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मैच शुक्रवार को बारिश में धुल चुका है।

टॅग्स :आईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या