T20 World Cup: IPL की टॉप 2 टीमों में से एक भी खिलाड़ी विश्वकप की टीम में नहीं, मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को जगह मिली, देखें लिस्ट

आईपीएल के इस सीजन की दो टॉप टीमों से एक भी खिलाड़ी विश्वकप की टीम में नहीं है। आईपीएल अंकतालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अंकों के साथ और सनराइजर्स हैदराबाद 17 अंकों के साथ पहली और दूसरी टीमें हैं। लेकिन इन टीमों से एक भी खिलाड़ी विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 21, 2024 10:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देआईसीसी टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी हैमुंबई इंडियंस के चार और छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ियों को भारतीय T20 WC टीम में जगह मिलीकेकेआर और एसआरएच में से भारत की टी20 विश्व कप टीम से कोई खिलाड़ी नहीं

ICC Men's T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। इसमें चुने गए कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के इस सीजन की दो टॉप टीमों से एक भी खिलाड़ी विश्वकप की टीम में नहीं है। आईपीएल अंकतालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अंकों के साथ और सनराइजर्स हैदराबाद 17 अंकों के साथ पहली और दूसरी टीमें हैं। लेकिन इन टीमों से एक भी खिलाड़ी विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। 

मुंबई इंडियंस से 4 खिलाड़ी भारतीय T20 WC टीम में

आईपीएल में फिसड्डी रहने वाली मुंबई इंडियंस के पास चार और छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ियों को  भारतीय T20 WC टीम में जगह मिली है। केकेआर और एसआरएच में से भारत की टी20 विश्व कप टीम से कोई खिलाड़ी नहीं है। टेबल-टॉपर केकेआर के एक खिलाड़ी रिंकू सिंह को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में जोड़ा गया है। 

राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी-  यशस्वी जयसवाल (बल्लेबाज), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल (गेंदबाज)सनराइजर्स हैदराबाद - कोई नहींआरसीबी के 2 खिलाड़ी-  विराट कोहली (बल्लेबाज), मोहम्मद सिराज (गेंदबाज)चेन्नई सुपर किंग्स के 2 खिलाड़ी- शिवम दुबे (ऑलराउंडर), रवींद्र जड़ेजा (ऑलराउंडर)दिल्ली कैपिटल्स के 3 खिलाड़ी- ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (ऑलराउंडर), कुलदीप यादव (गेंदबाज)लखनऊ सुपर जायंट्स- कोई नहींगुजरात टाइटंस- कोई नहींपंजाब किंग्स का 1 खिलाड़ी- अर्शदीप सिंह (गेंदबाज)मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी- रोहित शर्मा (कप्तान, बल्लेबाज), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान, ऑलराउंडर), सूर्यकुमार यादव (बल्लेबाज), जसप्रीत बुमराह (गेंदबाज)

भारत के टी20 विश्व कप रिजर्व: 

जीटी: शुबमन गिल (बल्लेबाज)केकेआर: रिंकू सिंह (बल्लेबाज)डीसी: खलील अहमद (गेंदबाजआरआर: अवेश खान (गेंदबाज)

टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईपीएल 2024भारतीय क्रिकेट टीमKKRसनराइजर्स हैदराबादमुंबई इंडियंसरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या