ICC Cricket World Cup 2019: जानिए कब खेले जाएंगे भारत के मुकाबले, क्या है पूरी टीम

इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच दिन-रात के होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 06, 2019 6:57 PM

Open in App

विश्व कप 2019 की शुरुआत 30 मई से होगी। भारत ने अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत खेलेगा। टीम इंडिया का हाईवोल्टेज मैच 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में होगा।

बता दें कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल मिलाकर 7 मैच दिन-रात के होंगे, जिसका पहला मैच 2 जून को ब्रिस्टल में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। राउंड रॉबिन स्टेज का अंत 6 जुलाई को होगा और उसके बाद 9 जुलाई से सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।

विश्व कप में भारत के मैच:

5 जून, बुधवार: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, रोज बाउल, साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

9 जून, रविवार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया , केनिंग्टन ओवल, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

13 जून, गुरुवार: भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

16 जून, रविवार: भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

22 जून, शनिवार: भारत बनाम अफगानिस्तान, द रोज बोल साउथहैम्पटन (दोपहर 3:00 बजे)

27 जून, गुरुवार: वेस्टइंडीज बनाम भारत, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

30 जून, रविवार: इंग्लैंड बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

2 जुलाई, मंगलवार: बांग्लादेश बनाम भारत, एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

6 जुलाई, शनिवार: श्रीलंका बनाम भारत, हेडिंग्ले, लीडस  (दोपहर 3:00 बजे)

9 जुलाई, मंगलवार: TBC Vs TBC, पहला सेमीफाइनल (1 बनाम 4), ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर (दोपहर 3:00 बजे)

11 जुलाई, गुरुवार: TBC Vs TBC, दूसरा सेमीफाइनल (2 बनाम 3), एजबेस्टन, बर्मिंगम (दोपहर 3:00 बजे)

14 जुलाई, रविवार: TBC Vs TBC - फाइनल, लॉर्ड्स, लंदन (दोपहर 3:00 बजे)

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटीकपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसीबीसीसीआईटीम इंडियाऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या