2019 वनडे वर्ल्ड कप कार्यक्रम का हुआ ऐलान, जानिए कब होगा भारत-पाक का मुकाबला

2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने मुकाबले की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी।

By सुमित राय | Updated: April 26, 2018 21:15 IST2018-04-26T19:47:01+5:302018-04-26T21:15:57+5:30

ICC Cricket World Cup 2019 schedule announced | 2019 वनडे वर्ल्ड कप कार्यक्रम का हुआ ऐलान, जानिए कब होगा भारत-पाक का मुकाबला

ICC Cricket World Cup 2019 schedule announced

आईसीसी ने 2019 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच किया जाएगा। वर्ल्ड कप का पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने मुकाबले की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी। जबकि चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से उसका सामना 16 जून को होगा।

वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल 9 जुलाई को ओल्ड ट्रैफॉर्ड मैदान और 11 जुलाई को एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। 46 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हर टीम एक दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगी और पूरे टूर्नामेंट में कुल 46 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग मैचों की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी।

भारतीय टीम लीग राउंड में खेलेगी 9 मैच

5 जून : इंडिया VS साउथ अफ्रीका
9 जून : इंडिया VS ऑस्ट्रेलिया
13 जून : इंडिया VS न्यूजीलैंड
16 जून : इंडिया VS पाकिस्तान
22 जून : इंडिया VS अफगानिस्तान
27 जून : इंडिया VS वेस्टइंडीज
30 जून : इंडिया VS इंग्लैंड
2 जुलाई : इंडिया VS बांग्लादेश
6 जुलाई : इंडिया VS श्रीलंका


इंग्लैंड और वेल्स के इन ग्राउंड्स पर होंगे मैच

आईसीसी ने 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए इंग्लैंड और वेल्स के 11 क्रिकेट ग्राउंड्स को चुना है। टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा 6 मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड मैदान पर खेले जाएंगे। मैनचेस्टर के अलावा वर्ल्ड कप के मुकाबले बर्मिंघम के एजबेस्टन, साउथैम्पटन के हैम्पशायर बाउल, लंदन के लॉर्ड्स व ओवल और नॉटिंघम के ट्रैंटब्रिज ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे। इन सभी ग्राउंड्स पर पांच-पांच मैच खेले जाएंगे। कार्डिफ के कार्डिफ वेल्स और लीड्स के हेडिंग्ले मैदान को चार-चार मुकाबलों की मेजबानी मिली है तो वहीं ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड और चेस्टर ली स्ट्रीट के द रिवरसाइड ग्राउंड में तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे।

Open in app