वर्ल्ड कप 2019: ICC गुरुवार को जारी करेगी पूरा शेड्यूल, ऐसा होगा विश्व कप का फॉर्मेट

वर्ल्ड कप में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वींडिज की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

By विनीत कुमार | Updated: April 25, 2018 20:18 IST2018-04-25T20:18:35+5:302018-04-25T20:18:35+5:30

icc cricket world cup 2019 full schedule to be revealed thursday 26th april | वर्ल्ड कप 2019: ICC गुरुवार को जारी करेगी पूरा शेड्यूल, ऐसा होगा विश्व कप का फॉर्मेट

ICC Cricket World Cup 2019

नई दिल्ली, 25 अप्रैल: अगले साल (2019) में इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप के पूरे कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार, 26 अप्रैल को हो जाएगी। आईसीसी ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। आईसीसी वर्ल्ड कप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई के बीच आयोजित किया जाना है। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी ने ट्वीट कर ये भी बताया कि पूरे शेड्यूल के साथ टिकटों के दाम और ये कब और कैसे उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी भी दे दी जाएगी।


हालांकि, इस बीच भारत के दो मैचों की तारीख सामने आ गई हैं। भारत अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 जून को खेलेगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें 16 जून को आमने-सामने होंगी।

भारत का ये है प्रस्तावित शेड्यूल

भारत Vs दक्षिण अफ्रीका (5 जून)
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया (9 जून)
भारत Vs न्यूजीलैंड (13 जून)
भारत Vs पाकिस्तान (16 जून)
भारत Vs अफगानिस्तान (22 जून)
भारत Vs वेस्टइंडीज (27 जून)
भारत Vs इंग्लैंड (30 जून)
भारत Vs बांग्लादेश (2 जुलाई)
भारत Vs श्रीलंका (6 जुलाई)

वर्ल्ड कप में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वींडिज की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें वींडिज और अफगानिस्तान ने इसी साल मार्च में आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर से विश्व कप में जगह बनाई है। यह वर्ल्ड कप राउंड रोबिन फॉर्मेट का होगा जिसमें सभी टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ खेलना होगा। इसके बाद चार टीम आगले दौर के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। ऐसा फॉर्मेट 1992 वर्ल्ड कप में अपनाया गया था। 

Open in app