ICC World Cup 2019: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया, दर्ज की वर्ल्ड कप 2019 की पहली जीत

ICC World Cup 2019, Eng vs SA LIVE: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: May 30, 2019 2:26 PM

Open in App

Cricket World Cup 2019, Eng vs SA LIVE: चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारी के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लंदन के द ओवल मैदान में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 104 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने जीत के साथ वर्ल्ड की शुरुआत की है और दो अंक हासिल किया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 311 रनों का स्कोर खड़ा किया था और साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया था। 312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 39.5 ओवर में 207 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 104 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और लियाम प्लंकेट।

साउथ अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विटन डि कॉक (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, रासी वेन डर दुसां, जेपी डुमिनी, ऐंडिल फेहलुकवायो, डेवन प्रेटोरियस, कगीसो रबादा, लुंगी नगिडी, और इमरान ताहिर।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमअयॉन मोर्गनफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या