आईसीसी ने इस देश के पूर्व क्रिकेट निदेशक पर लगाया 10 साल का बैन, जानें क्या है आरोप

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट निदेशक इनोक इकोप को क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों में भाग लेने से दस साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

By भाषा | Published: March 6, 2019 05:05 PM2019-03-06T17:05:28+5:302019-03-06T17:05:28+5:30

ICC Bans Former Zimbabwe Official Ikope for 10 Years | आईसीसी ने इस देश के पूर्व क्रिकेट निदेशक पर लगाया 10 साल का बैन, जानें क्या है आरोप

आईसीसी ने इस देश के पूर्व क्रिकेट निदेशक पर लगाया 10 साल का बैन, जानें क्या है आरोप

googleNewsNext

दुबई, छह मार्च। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेट निदेशक इनोक इकोप को क्रिकेट से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों में भाग लेने से दस साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार निरोधक पंचाट ने उन्हें जांच में असहयोग करने और बाधा पहुंचने का दोषी पाया था जिसके बाद यह फैसला किया गया। 

पंचाट ने उन सबूतों पर गौर किया जो आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) ने राजन नैयर द्वारा जिम्बाब्वे के कप्तान ग्रीम क्रेमर को की गयी भ्रष्ट पेशकश की जांच के दौरान जुटाये थे। इन सबूतों के आधार पर एसीयू ने इकोप पर संदेह व्यक्त किया था कि वह भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। 

नैयर तब हरारे मेट्रोपोलिटन क्रिकेट एसोसिएशन (एचएमसीए) के कोषाध्यक्ष और विपणन निदेशक थे। उन पर 20 साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

Open in app