ICC Awards: आईसीसी टेस्ट टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानें टीम इंडिया से कौन खिलाड़ी शामिल, यहां देखें लिस्ट

ICC Awards: आईसीसी की मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने 2022 कैलेंडर वर्ष में बल्ले, गेंद और हरफनमौला से सभी को प्रभावित किया है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 24, 2023 3:09 PM

Open in App
ठळक मुद्दे2022 में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया।मेन्स टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर के लिए चुना गया। टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

ICC Awards: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) 2022 पुरस्कारों की घोषणा शुरू हो गई है। सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के बाद सर्वश्रेष्ठ वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम और टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। 2022 में प्रदर्शन के बल पर टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी की मेन्स टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में 11 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने 2022 कैलेंडर वर्ष में बल्ले, गेंद और हरफनमौला से सभी को प्रभावित किया है। जिन्होंने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया और मेन्स टेस्ट इलेवन ऑफ द ईयर के लिए चुना गया। टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।

पिछले साल के आखिर में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद अब उपचार करा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 2022 की आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए।

उन्होंने 2022 में दो शतक और चार अर्धशतक भी लगाए। पंत ने 2022 में टेस्ट मैचों में 21 छक्के लगाए तथा विकेटकीपर के रूप में 23 कैच लेने के अलावा उन्होंने छह स्टंप आउट भी किए। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आईसीसी टेस्ट एकादश का भी कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन को भी इस टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी टेस्ट एकादश में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं। कमिंस और एंडरसन के अलावा एक अन्य तेज गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा को भी टीम में लिया गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।

आईसीसी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट अंतरराष्ट्रीय टीमः

1ः उस्मान ख्वाजा-ऑस्ट्रेलिया

2ः क्रैग ब्रैथवेट - वेस्ट इंडीज

3ः मारनस लबुशेन - ऑस्ट्रेलिया

4ः बाबर आजम - पाकिस्तान

5ः जॉनी बेयरस्टो - इंग्लैंड

6ः बेन स्टोक्स, कप्तान- इंग्लैंड

7ः ऋषभ पंत - भारत

8ः पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया

9ः कागिसो रबाडा - दक्षिण अफ्रीका

10ः नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया

11ः जेम्स एंडरसन - इंग्लैंड।

टॅग्स :आईसीसी अवॉर्ड्सटेस्ट क्रिकेटबेन स्टोक्सऋषभ पंत
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या