पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली का बयान, मैं खराब दौर से गुजर रहा हूं, चीजें कारगर नहीं हुई तो कप्तानी छोड़ दूंगा

अजहर अली रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 36 रन ही बना सके थे और 34 साल के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है।

By भाषा | Updated: December 18, 2019 16:32 IST

Open in App

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली ने अपने लचर प्रदर्शन की बात स्वीकार करते हुए बुधवार को कहा कि अगर वह टीम के लिये योगदान नहीं कर पाए तो वह अपने पद से हट जाएंगे। वह रावलपिंडी में पहले टेस्ट में केवल 36 रन ही बना सके थे और 34 साल के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है।

अजहर ने कहा, ‘‘मैं खराब दौर से गुजर रहा हूं लेकिन मैं खराब फॉर्म में नहीं हूं। मैं गेंद को अच्छी तरह खेल पा रहा हूं। यह सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है और मैं जानता हूं कि मैं फॉर्म में वापसी कर सकता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हां, अगर मुझे लगता है कि चीजें मेरे लिये काम नहीं कर रही हैं और मैं टीम के लिये योगदान नहीं कर पा रहा हूं तो मैं खुद ही पद से हटना पसंद करूंगा।’’

टॅग्स :अजहर अलीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या