IPL में पहले दिन नहीं बिकने पर चेन्नई के इस खिलाड़ी ने बनाया था विदेशी लीग में खेलने का मन

आईपीएल के 11वें सीजन के लिए मुरली विजय एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखेंगे।

By भाषा | Updated: March 23, 2018 11:36 IST

Open in App

चेन्नई, 23 मार्च। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए मुरली विजय एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखेंगे। लेकिन आईपीएल नीलामी के पहले दिन नहीं बिकने बाद उन्होंने इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में खेलने का मन बना लिया था। नहीं बिकने के बाद मुरली विजय को चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा की तरह इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के प्रस्ताव मिलने लगे थे।

हालांकि, दूसरे दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल कर लिया। विजय ने एक प्रचार कार्यक्रम से इतर उस दिन को याद करते हुए कहा कि आईपीएल नीलामी के पहले दिन मेरे नहीं बिकने के बाद कई लोगों ने मुझसे संपर्क किया था और मैं इसके लिए सोच भी रहा था।

उन्होंने कहा कि काउंटी खेलने का जहां तक सवाल है तो कई प्रक्रियाएं होती है और हमें इंतजार करना होता है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले काफी समय है। पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते मुझे यकीन है कि जरूरी बदलाव करके मैं दोनों दौरों पर अच्छा प्रदर्शन करूंगा।

दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके विजय ने चेन्नई टीम में लौटने पर खुशी जताते हुए कहा कि मेरे लिए चेन्नई टीम में वापसी बेहतरीन मौका है। इस टीम की खासियत यह है कि सभी अपने हितों से ऊपर टीम के हित को रखते हैं। हम इस साल भी बेहतरीन प्रदर्शन करने उतरेंगे।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :मुरली विजयचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2018एमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या