शोएब अख्तर का सहवाग पर तंज, 'जितना उनके सिर पर बाल नहीं होंगे, उससे ज्यादा पैसा है मेरे पास'

Shoaib Akhtar, Virender Sehwag: सहवाग के तीन साल पुराने कमेंट पर जवाब देते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि जितना उनके सिर पर बाल नहीं होंगे उससे ज्यादा पैसा है मेरे पास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 23, 2020 9:46 AM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब अख्तर ने दिया सहवाग के 2016 में दिए बयान पर जवाबसहवाग ने कहा था कि अख्तर भारत की तारीफ बिजनेस के लिए करते हैं

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के एक तीन साल पुराने बयान पर तंज कसते हुए कहा कि जितना इस स्टार बल्लेबाज के सिर पर बाल नहीं हैं, उससे ज्यादा उनके पास पैसा है।

शोएब ने अपने एक हालिया वीडियो में सहवाग के 2016 में उनको लेकर दिए एक बयान का जवाब दिया है। सहवाह ने तब कहा था कि शोएब अख्तर भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों की इतनी तारीफ पैसे के लिए करते हैं। 

जितने सहवाग के सिर पर बाल नहीं है, उससे ज्यादा है मेरे पास माल: शोएब अख्तर

सहवाग के उस कमेंट का जवाब देते हुए अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियों में कहा, 'मेरे पास आपके सिर पर जितने बाल हैं, उससे ज्यादा माल (पैसा) है।' 

उन्होंने हालांकि सहवाग के ऊपर किए गए अपने कमेंट को मजाक करार दिया और कहा, 'मैं इसे मजाकिया तरीके से कह रहा हूं, कृपया इसे मजाक की तरह लीजिए। वीरू ये एक मजाक है, इसे मजाक ही रखते हैं।'

अख्तर ने कहा, 'अगर आप ये नहीं जान पा रहे हैं कि मेरे इतने ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो इसे समझ लीजिए। शोएब अख्तर बनने में 15 साल लगे हैं। हां, भारत में भी मेरे बड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन जब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा नहीं खेले तो उनकी आलोचना भी की।'   

2016 में कमेडियन विक्रम साठये से एक चैट शो के दौरान सहवाग ने कहा था, 'शोएब अख्तर हमारे अच्छे दोस्त बने गए क्योंकि उन्हें भारत में बिजनेस की जरूरत है इसलिए उन्हें हमारी तारीफ करनी पड़ती है। अगर आप शोएब अख्तर के कोई भी इंटरव्यू देखिए तो वह भारत की तारीफ में कई चीजें कहते हैं, जो वह अपने खेलने के दिनों के दौरान नहीं कहते।' 

विराट कोहली के प्रशंसक के तौर पर चर्चित शोएब अख्तर ने हाल ही में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से शानदार जीत के बाद कोहली ऐंड कंपनी की जमकर तारीफ की थी।

टॅग्स :शोएब अख्तरवीरेंद्र सहवाग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या