मुझे शक था कि क्या कभी इंग्लैंड के लिये फिर खेल सकूंगा : रॉबिनसन

By भाषा | Updated: August 7, 2021 10:15 IST

Open in App

नाटिंघम, सात अगस्त पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण निलंबन के बाद वापसी करके भारत के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन ने इसे अपने जीवन का सबसे कठिन दौर बताते हुए कहा कि उन्हें शक था कि क्या वह कभी भारत के लिये दोबारा खेल सकेंगे ।

ओली के एक दशक पुराने नस्लवादी ट्वीट के कारण उन पर आठ मैचों का प्रतिबंध लगा था । इनमें से तीन मैचों से वह बाहर रह चुके हैं लेकिन उनकी माफी के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है ।

उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा ,‘‘एक समय था जब मैं अपने वकीलों से बात कर रहा था और हमें लग रहा था कि मैं इंग्लैंड के लिये फिर नहीं खेल सकूंगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कुछ साल में मैं 30 वर्ष का हो जाऊंगा और मेरी जगह कोई और ले लेगा । मुझे अपने कैरियर को लेकर संदेह हुआ लेकिन खुशी है कि आज सब कुछ अच्छा रहा ।’’

उस दौर के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘वह क्रिकेट में मेरे सबसे कठिन कुछ सप्ताह थे । शायद मेरी जिंदगी में ।इसका मुझ पर ही नहीं बल्कि परिवार पर भी असर पड़ा ।’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उस घटना से काफी परिपक्व हो गया हूं ।मैने बहुत कुछ सीखा है । मैं एक पिता भी हूं और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ पेश आने की कोशिश करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या