चेतेश्वर पुजारा ने सोशल मीडिया पर शेयर की पुरानी तस्वीर, शिखर धवन बोले- हमें तो पता ही नहीं था...

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को मजाकिया अंदाज में ट्रोल कर दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 26, 2020 18:55 IST

Open in App

कोरोनावायरस में लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी अपने घर में कैद हैं। इस बीच क्रिकेटर्स अपनी पुरानी तस्वीरें लोगों के बीच साझा करने के अलावा लाइव चैट के जरिए फैंस का दिल जीत रहे हैं।

ऐसे में भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी एक पुरानी फोटो फैंस के बीच साझा की है। इसके कैप्शन में पुजारा ने लिखा, "लॉकडाउन में मुझे सबसे ज्यादा जिस चीज की कमी खलती है वो क्रिकेट मैदान पर होने की।"

धवन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "सच्ची, हमें पता ही नहीं था कि तू क्रिकेट को मिस कर रहा है। वाह!"

कोरोना वायरस के कारण अगर वैश्विक स्तर पर हालात खराब नहीं होते तो इस समय चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में अपने हाथ आजमा रहे होते, लेकिन फिलहाल वह अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।

चेतेश्वर पुजारा 77 टेस्ट की 128 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 5840 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक, 18 शतक, 25 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 5 वनडे मैचों की करें, तो इसमें पुजारा 51 रन बना चुके हैं। वहीं आईपीएल के 30 मुकाबलों में वह 1 अर्धशतक की मदद से 390 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराभारतीय क्रिकेट टीमकाउंटी चैंपियनशिपकोरोना वायरसशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या