इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में सोमवार (29 अप्रैल) को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 45 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
मैच की पहली पारी में ऑरेंज आर्मी की शुरुआत शानदार रही और डेविड वॉर्नर-ऋद्धिमान साहा (28) ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने 56 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं मनीष पांडे ने 36 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता हाथ लगी, जबकि अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका।
इसके जवाब में पंजाब की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद मयंक अग्रवाल ने लोकेश राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। मयंक ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए। हालांकि लोकेश राहुल दूसरे छोर पर टिके रहे। इस सलामी बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 79 रन बनाए, लेकिन पंजाब की टीम 167 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान को 3-3 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा संदीप शर्मा ने 2 शिकार किए।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान।
LIVE
Get Latest Updates
29 Apr, 19 : 11:45 PM
हैदराबाद ने दर्ज की जीत
हैदराबाद ने ये मैच 45 रन से अपने नाम कर लिया है।
29 Apr, 19 : 11:37 PM
राहुल आउट, पंजाब की उम्मीदें समाप्त
राहुल 18.2 ओवर में आउट हुए। उन्होंने टीम के खाते में 79 रन का योगदान दिया। यहां से पंजाब की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं। पंजाब- 160/6 (18.3)
29 Apr, 19 : 11:09 PM
राशिद ने चटकाए दो विकेट
राशिद खान के तीसरे ओवर में मिलर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद अश्विन भी चलते बने। हैदराबाद को जीत के लिए 42 गेंदों में 106 रन की दरकार है। राहुल 36 गेंदों में 39 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं। हैदराबाद- 107/5 (13)
29 Apr, 19 : 10:49 PM
मयंक आउट
8.4 ओवर में राशिद खान ने मयंक अग्रवाल को आउट किया। मयंक 18 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन आ चुके हैं। पंजाब- 71/2 (9)
29 Apr, 19 : 10:28 PM
15 ओवर शेष
पंजाब ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। राहुल 24, जबकि मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
29 Apr, 19 : 10:21 PM
पंजाब को बड़ा झटका
क्रिस गेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे चुके हैं। खलील अहमद ने टीम को पहली सफलता दिलाई।
29 Apr, 19 : 10:05 PM
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब
पंजाब की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी चुकी है। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने पहले ओवर में 7 रन बनाए।
29 Apr, 19 : 09:44 PM
हैदराबाद ने बनाए 212 रन
हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए।
29 Apr, 19 : 09:19 PM
पंजाब ने थामी थफ्तार
पंजाब ने लगातार 2 विकेट झटक कुछ हद तक कमबैक किया है। हैदराबाद 16.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना चुकी है।
29 Apr, 19 : 08:57 PM
वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतक
वॉर्नर ने 38 गेंदों में अपना आठवां अर्धशतक पूरा कर लिया है। वॉर्नर का ये आखिरी मैच है। हैदराबाद- 122/1 (12)
29 Apr, 19 : 08:49 PM
10 ओवर का खेल समाप्त
हैदराबाद ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। मनीष पांडे 13, जबकि डेविड वॉर्नर 47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इस वक्त 10.23 के रनरेट से बल्लेबाजी कर रही है।
29 Apr, 19 : 08:35 PM
पंजाब को पहली सफलता
6.2 ओवर में मुरुगन अश्विन की गेंद पर साहा अपना कैच विकेटकीपर को थमा बैठे। इसी के साथ पंजाब को आखिरकार पहली सफलता हाथ लगी। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आ चुके हैं। हैदराबाद- 78/1 (6.3)
29 Apr, 19 : 08:15 PM
हैदराबाद की शानदार बल्लेबाजी
अर्शदीप सिंह अपने दूसरे ओवर में। पहली गेंद पर साहा ने तीन रन के लिए दौड़ लगाई। तीसरी बॉल पर साहा ने चौका लगाया। इस ओवर से कुल 15 रन। हैदराबाद- 35/0 (3)
29 Apr, 19 : 08:04 PM
मैच शुरू
हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा मैदान पर आ चुके हैं। इस ओवर में दो चौके आए। फिलहाल वॉर्नर ही अपना खाता खोल सके हैं। हैदराबाद- 10/0 (1)
29 Apr, 19 : 07:37 PM
वॉर्नर का टूर्नामेंट में आखिरी मैच
इस मैच के बाद वार्नर विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। गेंद से छेड़छाड़ मामले में निलंबन से वापसी के बाद वार्नर ने टूर्नामेंट में अब तक 611 रन बनाये हैं।
29 Apr, 19 : 07:33 PM
पंजाब ने जीता टॉस
पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
29 Apr, 19 : 07:20 PM
वॉर्नर का टूर्नामेंट में आखिरी मैच
इस मैच के बाद वार्नर विश्व कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाएंगे। गेंद से छेड़छाड़ मामले में निलंबन से वापसी के बाद वार्नर ने टूर्नामेंट में अब तक 611 रन बनाये हैं।