Highlights हर्शल गिब्स ने ट्वीट कर कहा- कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर बीसीसीआई दे रही है धमकीइससे पहले कुछ ऐसे ही आरोप पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने लगाए थेपाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नाम पर आयोजित होने वाले क्रिकेट लीग को लेकर मचा है विवाद
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने दावा किया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसआई) की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि बीसीसीआई उन्हें कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) में खेलने से रोकने के लिए हर प्रयास करने में जुटी है।
गिब्स ने शनिवार को एक ट्वीट कर बीसीसीआई पर ये आरोप लगाए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ये बिल्कुल गैर जरूरी है कि बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ अपना राजनीतिक एजेंडा बीच में ले आए और मुझे केपीएल 20 में खेलने से रोके। वे मुझे धमकी भी दे रहे हैं कि वे मुझे भारत में क्रिकेट से जुड़े किसी काम के लिए कदम नहीं रखने देंगे।'
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी कुछ ऐसे ही आरोप बीसीसीआई पर लगाए थे। लतीफ ने कहा था कि बीसीसीआई दुनिया भर के कई बोर्ड को चेतावनी दे रहा है कि अगर उनके पूर्व खिलाड़ी कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलते हैं तो उन्हें भारत में आने और भारतीय क्रिकेट में किसी स्तर पर काम नहीं करने दिया जाएगा।
कश्मीर प्रीमियर लीग क्या है
कश्मीर प्रीमियर लीग एक टूर्नामेंट है जिसकी पहल पाकिस्तान के एक नेता शेहरयार खान अफरीदी ने की है। इस टूर्नामेंट में छह टीमें होंगी। इनके नाम हैं- ओवरसीज वॉरियर्स, मुजफ्फराबाद टाइगर्स, रावलकोट हॉक्स, बाग स्टैलियंस, मीरपुर रॉयल्स और कोटली लायंस। इन टीमों का कप्तान इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शाहिद अफरीदी, शादाब खान, शोएब मलिक और कमरान अकमल को बनाया गया है।
इस लीग में हर टीम में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पांच खिलाड़ियों शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार ये मैच मुजफ्फराबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हालांकि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र है। पहली बार आयोजित होने जा रही इस लीग की शुरुआत 4 अगस्त से होनी है। इस लीग का फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा।