शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: December 17, 2020 18:31 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 17 भाषा की अलग अलग फाइलों से शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैः-

दि64 न्यायालय किसान लीड विरोध

अहिंसक विरोध के किसानों के हक को स्वीकारते हुये न्यायालय ने कहा कि गतिरोध दूर करने के लिये वह समिति बनायेगा

नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को किसानों के अहिंसक विरोध प्रदर्शन के हक को स्वीकारते हुये सुझाव दिया कि केन्द्र फिलहाल इन तीन विवादास्पद कानूनों पर अमल स्थगित कर दे क्योंकि वह इस गतिरोध को दूर करने के इरादे से कृषि विशेषज्ञों की एक ‘निष्पक्ष और स्वतंत्र’ समिति गठित करने पर विचार कर रहा है।

दि51 भारत बांग्लादेश दूसरी लीड मोदी

भारत, बांग्लादेश ने सात समझौते किये, सीमापार रेल सम्पर्क किया बहाल

नयी दिल्ली/ढाकाः भारत और बांग्लादेश ने आपसी सहयोग को गति देते हुए बृहस्पतिवार को हाइड्रोकार्बन, कृषि, कपड़ा और सामुदायिक विकास जैसे विविध क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किये । साथ ही दोनों देशों ने सीमा पार चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल सम्पर्क को बहाल किया जो 1965 तक परिचालन में था ।

दि72 दिल्ली विस किसान केजरीवाल

केजरीवाल ने केंद्र के कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ी, कहा-किसानों से छल नहीं कर सकते

नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में केंद्र के कृषि से संबंधित तीनों नए कानूनों की प्रतियों को फाड़ते हुए कहा कि वह देश के किसानों के साथ छल नहीं कर सकते।

दि67 गृह मंत्रालय लीड बंगाल पुलिस

केंद्र ने पश्चिम बंगाल से तीन आईपीएस अफसरों को तत्काल कार्य मुक्त करने को कहा

नयी दिल्लीः केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से बृहस्पतिवार को कहा कि वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति मांगने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों को तत्काल कार्य मुक्त करे। केंद्र ने कहा कि इन अफसरों को नई जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं।

दि62 शाह किसान बैठक

शाह ने भाजपा मुख्यालय में तोमर, गोयल, सीतारमण सहित अन्य नेताओं संग बैठक की

नयी दिल्लीः तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों नरेन्द्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।

प्रादे69 पीएसएलवी लीड उपग्रह

भारत ने ध्रुवीय रॉकेट से नवीनतम संचार उपग्रह सीएमएस-01 को कक्षा में स्थापित किया

श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश), भारत ने कोविड-19 महामारी के बीच दूसरे और अंतिम प्रक्षेपण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को अंतरिक्ष केंद्र से अपने ध्रुवीय रॉकेट से नवीनतम संचार उपग्रह सीएमएस-01 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।

दि10 बीएसएफ आतंकवादी लीड पंजाब

बीएसएफ ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया

नयी दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो पाकिस्तानी ‘‘सशस्त्र घुसपैठियों’’ को मार गिराया।

अर्थ23 सीबीडीटी अग्रिम कर

अग्रिम कंपनी कर संग्रह तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत उछलकर 1.09 लाख करोड़ रुपये पहुंचा: सीबीडीटी सूत्र

मुंबईः कंपनियों का अग्रिम कर भुगतान चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 49 प्रतिशत उछलकर 1,09,506 करोड़ रुपये पहुंच गया। सीबीडीटी सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह देश में अर्थव्यवस्था के पुनरूद्धार का एक और संकेत है।

खेल21 खेल लीड भारत

कोहली का रन आउट होना पड़ा भारी, आस्ट्रेलिया ने भारत पर दबाव बनाया

एडीलेडः एक छोर संभालकर खेलते नजर आ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के गलत समय पर रन आउट होने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा और दिन रात के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन गुरूवार को आस्ट्रेलिया ने उसके छह विकेट 233 रन पर निकाल दिये ।

वि24 वायरस लीड मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वि12 अमेरिका बाइडन लीड शपथग्रहण

बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जुटेगी भीड़

वाशिंगटनः अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करने वाली समिति ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न हों।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या