अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 14:18 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 10 मार्च बुधवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइलों से अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे30 उत्तराखंड मुख्यमंत्री शपथ

तीरथ सिंह रावत शाम को लेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ

देहरादून, तीरथ सिंह रावत बुधवार शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे ।

दि13 भाजपा संसदीय दल

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया जाएगा: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के सभी सांसदों व जनप्रतिनिधियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश भर में मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। इसकी शुरुआत 12 मार्च को गुजरात के साबरमती आश्रम से होगी।

प्रादे42 हिमाचल लीड हादसा

हिप्र में बस के खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत, 11 अन्य घायल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

शिमला, हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में एक निजी बस के गहरे खड्ड में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।

दि12 कांग्रेस किसान राहुल

किसानों को पीछे हटाना असंभव, तीनों कानून वापस लेने होंगे: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि तीनों केंद्रीय कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को पीछे हटाना असंभव है और सरकार को ये कानून वापस लेने ही होंगे।

दि14 दिल्ली गणतंत्र दिवस हिंसा गिरफ्तार

गणतंत्र दिवस हिंसा: लाल किले में पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोपी समेत दो गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें 21 साल का एक युवक भी शामिल है जिसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पर भाले से हमला किया था।

संसद10 मुद्दे रास

उच्च पदों पर बैठे व्यक्ति हिंदी में दें भाषण : राज्यसभा में भाजपा सदस्य ने उठायी मांग

नयी दिल्ली, राज्यसभा में बुधवार को भाजपा के एक सदस्य ने हिंदी सहित भारतीय भाषाओं के संवर्द्धन पर जोर देते हुए मांग की कि राष्ट्रपति एवं केंद्रीय मंत्रियों सहित उच्च पदों पर बैठे सभी व्यक्तियों को अपना भाषण एवं वक्तव्य हिंदी में देना चाहिए।

संसद7 लीड स्थगित रास

किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

नयी दिल्ली, राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल में कार्यवाही बाधित हुयी और सदन की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।

दि17 भाजपा ममता

ममता के चंडीपाठ पर गिरिराज का निशाना, कहा: ‘चुनाव जो ना कराए’

नयी दिल्ली, भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य में दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए लोगों को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता हो वहां की मुख्यमंत्री को चुनाव आने पर मंच से चंडी पाठ करना पड़ रहा है।

खेल5 खेल बटलर

बटलर ने टी20 विश्व कप में मेजबान भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया

अहमदाबाद, इंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा।

खेल2 खेल आईसीसी सीईओ

आईसीसी सीईओ मनु साहनी को ‘छुट्टी’ पर भेजा गया, कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे सकते हैं

नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी को ‘छुट्टी’ पर भेजा गया है क्योंकि आडिट फर्म प्राइसवाटरहाउसकूपर्स की आंतरिक जांच में उनका आचरण जांच के दायरे में आया और वह अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा दे सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या