Ind vs NZ: पिछले दो दिन में सिर्फ 4 घंटे सो पाए हैं ईशांत शर्मा, 3 झटकने के बाद खुद किया खुलासा

ईशांत ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं। मैं अपने शरीर से खुश नहीं था, क्योंकि पिछली रात मैं 40 मिनट ही सो सका था। टेस्ट मैच से पहले मैं तीन घंटे ही सो सका था।’’

By भाषा | Updated: February 22, 2020 15:17 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले दो दिन में चार घंटे ही सो सके हैं।न्यूजीलैंड के तीन विकेट लेकर भारत को ईशांत ने मैच में बनाये रखा है।

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछले दो दिन में चार घंटे ही सो सके हैं, लेकिन इसका असर पहले टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा और न्यूजीलैंड के तीन विकेट लेकर भारत को उन्होंने मैच में बनाये रखा है। तीन सप्ताह पहले ईशांत रणजी ट्रॉफी मैच में चोट लगने के कारण इस श्रृंखला से लगभग बाहर ही हो चुके थे, लेकिन 24 घंटे का सफर करके पहले टेस्ट से ठीक 72 घंटे पहले पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दो दिन से सोया नहीं हूं और आज काफी थकान लग रही थी। मैं जैसे गेंदबाजी करना चाहता था, वैसे कर नहीं पाया हूं। मुझे खेलने के लिए कहा गया और मैं खेला। टीम के लिए कुछ भी कर सकता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं हूं। मैं अपने शरीर से खुश नहीं था, क्योंकि पिछली रात मैं 40 मिनट ही सो सका था। टेस्ट मैच से पहले मैं तीन घंटे ही सो सका था।’’ ईशांत ने कहा, ‘‘यात्रा की थकान से जल्दी उबरने से आप मैदान पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। अच्छी नींद से बेहतर रिकवरी कुछ नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि चोट लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘सारा श्रेय एनसीए सहयोगी स्टाफ को जाता है, क्योंकि उन्होंने काफी मेहनत की। हमें लगा नहीं था कि मैं टेस्ट खेल सकूंगा, क्योंकि चोट ही ऐसी थी। मैंने सोचा कि अगर खेल सका तो खेलूंगा, वरना क्या कर सकते हैं। अगर चोट लगनी ही है तो आप टॉयलेट में भी गिर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एनसीए पर दो दिन में 21 ओवर डाले और तभी मुझे लगा कि मैं खेल सकता हूं। इतना लंबा सफर करके यहां आने से हालांकि काफी थकान हो गई।’’

टॅग्स :इशांत शर्माभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या