मोहम्मद शमी-हसीन जहां विवाद: दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ से मिलकर हसीन ने कही ये बात

शमी के खिलाफ विवाद को लेकर हसीन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीसीसीआई के सीओए प्रमुख विनोद राय सहित कई लोगों से मिल चुकी हैं।

By विनीत कुमार | Updated: April 1, 2018 14:22 IST

Open in App

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच जारी विवाद अब आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स  के दरवाजे तक पहुंच गया है। हसीन जहां ने इसी महीने शुरू हो रहे आईपीएल से ठीक पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) के सीआईओ हेमंत दुआ से मुलाकात की और शमी को आईपीएल में खेलने से रोकने की गुजारिश की।

हसीन जहां ने हेमंत दुआ से मुलाकात के बाद कहा, 'मैं अपनी बात हेमंत सर के सामने रखी और पारिवारिक विवाद खत्म नहीं होने तक शमी को आईपीएल में नहीं खेलने देने की गुजारिश की।'

शमी को इसी साल जनवरी के आखिरी हफ्ते में हुए नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था। हालांकि, पिछले महीने शमी की मुश्किलें उस समय बढ़ गईं जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, जान से मारने की कोशिश, दूसरी महिलाओं से अफेयर सहित आरोप लगाए और एफआईआर दर्ज कराई। (और पढ़ें- SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर को मधुमक्खी ने मारा डंक, स्टम्पिंग से चूके! देखें वीडियो)

हसीन ने शमी पर एक पाकिस्तानी महिला से अफेयर और पैसे लेने का भी आरोप लगाया। हालांकि बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) ने भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग के मामले में अपनी जांच में शमी को क्लीन चिट दी है। 

हसीन इसके बावजूद शमी के खिलाफ विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीसीसीआई के सीओए प्रमुख विनोद राय सहित कई लोगों से मिल चुकी हैं। हसीन ने पिछले हफ्ते शमी से दिल्ली के एक होटल में मुलाकात भी की थी लेकिन बात नहीं बनी। हसीन ने उस मुलाकात के बाद कहा था कि शमी ने उन्हें कोर्ट में मिलने की धमकी दी है। हसीन के अनुसार शमी की दुर्घटना की खबर के बाद वे उनसे मिलने आई थीं। (और पढ़ें- पीआर स्टंट था वॉर्नर का भावुक होना? प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस महिला की तस्वीर से उठे सवाल)

टॅग्स :मोहम्मद शमीडेल्ही डेयरडेविल्सआईपीएल 2018

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या