Coronavirus: हर्षा भोगले का कनिका कपूर मामले के बाद बयान, 'कुछ मूर्ख लोग ही कोरोना के खिलाफ जंग हारने के लिए काफी'

Harsha Bhogle: चर्चित कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद कुछ लोगों का संक्रमित इलाकों से आकर पार्टी करना निराशाजनक

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 21, 2020 09:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस से लड़ाई हारने के लिए कुछ मूर्ख ही काफी हैं: हर्षा भोगलेलंदन से लौटीं फेमस सिंगर कनिका कपूर को पाया गया था कोरोना वायरस पॉजिटिव

भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे के बावजूद लोगों के पार्टी करने और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पर उनकी कड़ी आलोचना की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है और 200 को पार कर गई है। 

हर्षा भोगले ने एक ट्वीट में कहा कि शिक्षित लोग भी संक्रमित क्षेत्रों से आकर पार्टी करने में मशगूल और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जा रहे हैं।

पढ़ें लिखे मूर्ख बढ़ा रहे हैं कोरोना का खतरा: हर्षा

कोरोना के बढ़ते हुए खतरे के बीच हर्षा भोगले ने कहा, 'ये बहुत ही निराशाजनक है कि कई लोग मूर्ख बनने की कोशिश कर रहे हैं। संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले पढ़े-लिखे लोग पार्टी करने जाते हैं। भले ही 10 लाख लोग सही काम कर रहे हों लेकिन लड़ाई हारने के लिए कुछ मूर्ख ही काफी हैं। हमें सतर्क रहना चाहिए। हम इसमें एकसाथ हैं।'

भोगले की ये टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू करने की अपील करने के बाद आया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना को दो विश्वयुद्दों से भी ज्यादा खतरनाक बताते हुए लोगों को इसे फैलने से रोकने के लिए घर में ही रहने और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की थी।

माना जा रहा है कि भोगले का ये कमेंट बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर निशाना साधते हुए की है। कोरोना 9 मार्च को लंदन से भारत आई थीं और इसके बाद लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुई थीं, जिसमें वसुंधरा राजे सिंधिया, उनके सासंद बेटे दुष्यंत सिंह, बीजेपी के सांसद वरुण गांधी समेत कई वीआईपी लोग शामिल हुए थे।

टॅग्स :हर्षा भोगलेकोरोना वायरसकनिका कपूर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या