भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 1 जनवरी को अपनी सर्बियाई गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर ली है और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस बात की जानकारी उनके परिवार वालों को भी नहीं थी।
हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या ने खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि सगाई के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि सगाई की खबर सुनकर वह और परिवार के अन्य सदस्य हैरान रह गए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'नताशा बहुत अच्छी लड़की है और हम मुंबई में कई मौकों पर उससे मिल चुके हैं। हम जानते थे कि दोनों दुबई छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, लेकिन दोनों सगाई कर लेंगे, इसके बारे में हमें कुछ भी नहीं पता था।'
उन्होंने कहा, 'सगाई की खबर ने हमें हैरान कर दिया था। दोनों की सगाई होने के बाद हमें इसके बारे में पता चला था।' शादी की तारीख के बारे में पूछे जाने पर हार्दिक के पिता ने कहा, 'उन्होंने शादी की तारीखें अभी तय नहीं की हैं और जल्द ही इसपर फैसला किया जाएगा।'
हार्दिक के करीबी दोस्त नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'मुझे सगाई के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन मैं इसमें शामिल नहीं हो सका, क्योंकि यह दुबई में था और मैं कुछ काम में व्यस्त था। इसका फैसला अचानक किया गया और मुझे सिर्फ एक हफ्ते पहले ही इसके बारे में पता चला था।'
पंड्या के दोस्त ने आगे कहा, 'उनके पास शादी के बंधन में बंधने को लेकर जल्दी में कोई प्लान नहीं है। दोनों इस साल के अंत तक या अगले साल तक शादी कर सकते हैं।'
वहीं हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या ने ट्विटर पर हार्दिक और नताशा को सगाई की बधाई दी थी। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हार्दिक पंड्या और नताशा को बहुत-बहुत बधाई। नताशा, हम आपके क्रेजी फैमिली में शामिल होने से बहुत खुश हैं। पागलपन (मैडनेस) में आपका स्वागत है! आप दोनों को प्यार।'
बता दें कि हार्दिक पंड्या ने बुधवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नताशा स्टेनकोविक से अपनी सगाई की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिन्दुस्तान। 01.01.2020 सगाई।'
वहीं नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वह हार्दिक को किस करती है और फिर हार्दिक उन्हें रिंग पहनाते हैं। वीडियो के साथ नताशा ने लिखा, 'हमेशा के लिए हां।'
नताशा ने हार्दिक को किया कई महीनों तक डेट
हार्दिक पंड्या के साथ सगाई से पहले नताशा ने इस स्टार क्रिकेटर को कई महीनों तक डेट किया। इन दोनों के डेटिंग की खबरें पिछले साल ही कई बार सुर्खियों में रही थीं, हालांकि तब इनमें से किसी ने भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
पिछले साल अगस्त में आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलवाया था और उस समय उनके बड़े भाई क्रुणाल और भाभी पंखुड़ी भी मौजूद थीं।
इसके अलावा ये दोनों कई बार अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी करते भी नजर आए थे, जिसके बाद से ही पिछले कई महीनों से इन दोनों की डेटिंग की खबरें मीडिया में सुर्खियों में छाई रही थीं।