हार्दिक पंड्या ने नताशा से सगाई को लेकर खोला राज, कहा, 'मम्मी-पापा को भी नहीं पता था'

Hardik Pandya, Natasa Stankovic: हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ अपनी सगाई को लेकर कहा है कि केवल भाई क्रुणाल को छोड़कर उनके माता-पिता को भी ये बात पता नहीं थी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 4, 2020 16:53 IST2020-06-04T14:59:37+5:302020-06-04T16:53:53+5:30

Hardik Pandya Opens up On His Engagement To Natasa Stankovic, Says Mom And Dad Didn't Know | हार्दिक पंड्या ने नताशा से सगाई को लेकर खोला राज, कहा, 'मम्मी-पापा को भी नहीं पता था'

हार्दिक ने हाल ही में नताशा की प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी (Instagram/Hardik Pandya)

Highlightsहार्दिक पंड्या ने कहा कि उनकी और नताशा की सगाई के बारे में उनके माता-पिता को भी नहीं पता थापंड्या ने इस साल के पहले दिन नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई का किया था ऐलान

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने हाल ही में बताया था कि वह नताशा स्टेनकोविक अपने बच्चे के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने क्रिकबज के शो में हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान नताशा से अपने रिश्ते के बारे में चर्चा की।

हार्दिक पंड्या ने इस शो पर खुलासा किया कि उनकी सगाई के बारे में उनके माता-पिता को भी नहीं पता था।  एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'माता-पिता को नहीं पता था, यहां तक कि क्रुणाल को केवल दो दिन पहले ही पता चला जब मैंने उन्हें बताया कि मैं इसके (सगाई करने) बारे में सोच रहा हूं, मैंने कहा कि मेरे जीवन में पर्याप्त है।'

पहली मुलाकात में नताशा नहीं जानती थीं कि मैं कौन हूं: हार्दिक

हार्दिक ने कहा, 'कोई ऐसा जिसे मैंने पाया है, जिसे मैं प्यार करता हूं और मेरे ख्याल से मैं सीख रहा हूं और एक बेहतर इंसान बन रहा हूं। मैं खुद से परे जाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं खुद को अलग रखकर किसी और को प्राथमिकता दे रहा हूं।'

अपने रिश्ते को लेकर 26 वर्षीय पंड्या ने कहा कि जब वह नताशा से मिले तो वह नहीं जानती थीं कि मैं कौन हूं। उन्होंने कहा, 'उन्हें नहीं पता था कि मैं कौन हूं। मैंने उनसे बातचीत से दोस्ती की।'

इससे पहले हार्दिक ने रविवार को नताशा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अपने परिवार में नए सदस्य के आगमन की खबर फैंस के साथ साझा की थी। 

हार्दिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, नताशा और मेरी साथ में यात्रा शानदार रही है और ये और बेहतर होने वाली है।  

Open in app