हार्दिक पंड्या के पास तीसरे वनडे में होगा 31 साल बाद ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

हार्दिक पंड्या के पास तीसरे वनडे में एक विकेट लेने से 31 साल बाद एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 17, 2017 12:46 PM2017-12-17T12:46:28+5:302017-12-17T12:47:33+5:30

Hardik Pandya needs one more wicket to achieve this rare feat | हार्दिक पंड्या के पास तीसरे वनडे में होगा 31 साल बाद ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

हार्दिक पंड्या

googleNewsNext

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के पास रविवार को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। हालांकि अब तक वनडे सीरीज के दौरान पंड्या अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे हैं और दो मैचों में 18 रन बनाने के अलावा दो विकेट ही ले सके हैं। लेकिन तीसरे वनडे के दौरान पंड्या के पास एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा जो पिछले 31 सालों में कोई भी भारतीय ऑलराउंडर नहीं बना पाया है।

पंड्या के पास होगा 31 साल बाद ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
हार्दिक पंड्या अगर तीसरे वनडे में एक विकेट ले लेते हैं तो वह इस साल 30 विकेट और 500 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। पंड्या ये कारनामा करने वाले पिछले 31 सालों में पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले आखिरी बार ये उपलब्धि 1986 में कपिल देव ने हासिल की थी। 

पहले दो वनडे में फ्लॉप रहे पंड्या
हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए। धर्मशाला में खेले गए पहले वनडे में पंड्या सिर्फ 10 रन ही बना सके। उस मैच में टीम इंडिया 112 रन पर सिमट गई और श्रीलंका ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे में पंड्या महज 8 रन ही बना सके। हालांकि भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा के 208 रन की जोरदार पारी की बदौलत 392 रन बनाते हुए 141 रन से बड़ी जीत हासिल की थी। पंड्या ने इन दोनों मैचों में गेंदबाजी में दो विकेट हासिल किए। अब तीसरे वनडे में एक और विकेट लेते ही वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

स्टार ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं हार्दिक पंड्या
साल 2017 पंड्या के करियर के लिहाज से बड़ा महत्वपूर्ण रहा है और बल्ले और गेंद से जोरदार प्रदर्शन करते हुए वह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले पंड्या ने अब तक 31 वनडे में 602 रन बनाने के साथ ही 33 विकेट भी झटके हैं। वहीं इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले पंड्या ने अब तक 3 टेस्ट मैचों में 178 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए हैं। 

पंड्या की तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव से की जा रही है और उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का सुपरस्टार ऑलराउंडर माना जा रहा है। 

Open in app