Hardik Pandya Natasa Stankovic: कुछ तो बाकी है... हार्दिक, नताशा ने नहीं तोड़ी यह परंपरा

Hardik Pandya Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के रास्ते अलग हो गए हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर अपने फैंस को जोरदार झटका दिया है।

By धीरज मिश्रा | Updated: July 19, 2024 12:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देहार्दिक-नताशा के बीच तलाक, संयुक्त बयान किया जारी दोनों मिलकर करेंगे बेटे की परवरिशबेटे को मायके लेकर गई नताशा, श्रीलंका जाएंगे हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के रास्ते अलग हो गए हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर अपने फैंस को जोरदार झटका दिया है। हार्दिक और नताशा ने एक संयुक्त बयान अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पोस्ट में हार्दिक-नताशा ने बताया कि वह अलग हो रहे हैं और उनके फैसला का सम्मान किया जाए।

हार्दिक ने कहा कि हम दोनों अपने बेटे की परवरिश करेंगे। फिलहाल, नताशा अपने मायके पहुंच चुकी हैं और उनके साथ उनका बेटा भी है। वहीं, हार्दिक पांड्या जीवन के इतने बड़े फैसले के बाद खुद को बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया की सेवा करने में श्रीलंका जा रहे हैं। नताशा और हार्दिक के तलाक के बाद भले ही दोनों के रास्ते अलग हैं, लेकिन दोनों में अभी भी कुछ बाकी है। 

फोटो नहीं हुई डिलीट, एक दूसरे को करते हैं फॉलो

ब्रेकअप हो या फिर शादी के बंधन को टूटना। अकसर कई बार प्रेमी जोड़ी एक दूसरे से अलग होने पर एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करते हैं और अपनी एकाउंट से तमाम फोटो डिलीट कर दी जाती हैं। लेकिन, हार्दिक और नताशा ने इस परंपरा को नहीं तोड़ा है। हार्दिक और नताशा ने अपने एकाउंट से कोई फोटो डिलीट नहीं की। वहीं, दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि भले ही दोनों अब साथ नहीं है, लेकिन एक दूसरे के लिए सम्मान अभी भी है। 

6 महीने नहीं भूल पाएंगे हार्दिक

हार्दिक पांड्या के लिए बीते 6 महीने कभी न भूलने वाली पहेली है। इन्हीं छह महीनों में वह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच जूझते रहे। जहां नताशा के बीच रिश्तों में दूरियां आई तो वहीं, प्रोफेशनल क्रिकेटर के तौर पर वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। आईपीएल 2024 इसका उदाहरण है। वहीं, पर्सनल लाइफ की टेंशन के बीच हार्दिक पांड्या ने आखिरकार, टी-20 विश्व कप में खुद को साबित किया। अब उनकी नजर आगामी श्रीलंका दौरे पर बहतर प्रदर्शन करने की होगी।

टॅग्स :हार्दिक पंड्यानताशा स्टेनकोविकक्रुणाल पंड्याभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या