Video: हार्दिक पंड्या ने खुलेआम गर्लफ्रेंड को किया किस, इस तरह पहनाई इंगेजमेंट रिंग

सर्बिया की अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक हाल ही में नच बलिए में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ नजर आई थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था। नताशा मशहूर म्यूजिक वीडियो डीजे वाले बाबू मेरा... में नजर आई थीं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2020 19:52 IST2020-01-01T19:52:05+5:302020-01-01T19:52:05+5:30

hardik pandya kiss natasa stankovic got engaged | Video: हार्दिक पंड्या ने खुलेआम गर्लफ्रेंड को किया किस, इस तरह पहनाई इंगेजमेंट रिंग

Video: हार्दिक पंड्या ने खुलेआम गर्लफ्रेंड को किया किस, इस तरह पहनाई इंगेजमेंट रिंग

भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नये साल पर अपनी अभिनेत्री महिला मित्र नताशा स्टैनकोविच के साथ सगाई की घोषणा की। पीठ दर्द के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे पंड्या के इस महीने के आखिर में भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वापसी करने की संभावना है। 

यह सीनियर टीम में वापसी से पहले उनके लिये फिटनेस परीक्षण जैसा होगा। पंड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा से सगाई की घोषणा की। नताशा ‘बिग बॉस’ में भाग ले चुकी है। इसके अलावा वह बादशाह के संगीत वीडियो बंदूक में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।

सर्बिया की अभिनेत्री नताशा स्टानकोविक हाल ही में नच बलिए में अपने एक्स-बॉयफ्रेंड एली गोनी के साथ नजर आई थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया था। नताशा मशहूर म्यूजिक वीडियो डीजे वाले बाबू मेरा... में नजर आई थीं।

हार्दिक इस समय पीठ की चोट से उबर रहे हैं और इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 तथा वनडे सीरीज नहीं खेल पाए। न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली सीरीज में हार्दिक को इंडिया-ए के लिए चुना गया है।

Open in app