हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल होने से भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, इस ऑलराउंडर को मिली जगह

Hardik Pandya: फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद हार्दिक पंड्या भारत ए टीम के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं, विजय शंकर को मिली जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 12, 2020 08:33 AM2020-01-12T08:33:46+5:302020-01-12T08:35:54+5:30

Hardik Pandya fails fitness test, pulled out of India A tour of New Zealand, Vijay Shankar replaced him | हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल होने से भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, इस ऑलराउंडर को मिली जगह

हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल होने से भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर

googleNewsNext
Highlightsहार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट में फेल होने से न्यूजीलैंड दौरे से बाहरपंड्या की जगह तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर को दिया गया मौका

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद उनकी जगह शनिवार को भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया।  

चयनकर्ताओं ने हार्दिक को रणजी ट्रॉफी में आजमाए बिना ही टीम में चुन लिया था, लेकिन ये दांव फिटेस टेस्ट के दिन उल्टा पड़ गया। पंड्या की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया है।

पंड्या की जगह शामिल विजय शंकर न्यूजीलैंड गए

तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना भी हो गए, जहां भारत ए की टीम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दो 50 ओवर की, तीन लिस्ट-ए और दो चार दिनी टेस्ट मैचों सीरीजी खेलेगी।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक कुछ आवश्यक फिटनेस टेस्ट में फेल गए और उनके स्कोर औसत से कम थे जिससे उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए फिट नहीं घोषित किया गया। इसके बाद हार्दिक की जगह विजय शंकर को शामिल किया गया।
 
इससे पहले रविवार को हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि चोट से वापसी करना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वह मैदान में जल्द वापसी के लिए अपना 100 फीसदी दो रहे हैं। 

 पंड्या ने चोट से वापसी पर कहा, 'ये बेहद मुश्किल रहा है। चोट से वापसी आसान नहीं है। ये ऐसा लगता है कि कोई खिलाड़ी बिना किसी बदलाव के वापस आ रहा है। ये आसान दिखता है लेकिन इसके लिए जो प्रक्रिया होती है, वह वास्तव में मुश्किल होती है।'

Open in app